
PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने धमाल मचाते हुए अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोक दिया. रिजवान ने 62 गेंद पर शतक जमाने का कमाल कर दिखाया. रिजवान के 104 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए. रिजवान ने अपनी 104 रन की पारी के दौरान 6 चौके और 7 छक्के जमाए. टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से शतक जमाने वाले रिजवान पहले विकेटकीपर भी बन गए हैं.
IND vs ENG: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, देखें पूरी टीम
बता दें कि टेस्ट सीरीज के दौरान रिजवान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी ठोका था. मोहम्म्द रिजवान टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बने हैं. रिजवान के द्वारा बनाया गया 104 रन पाकिस्तानी विकेटकीपर के द्वारा टी-20 इंटरनेशनल में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.
अपनी धमाकेदार शतकीय पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक और कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिजवान पाकिस्तान के केवल दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं जिनके नाम अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. रिजवान के अलावा अहमद शहजाद ने ऐसा कारनामा पाकिस्तान क्रिकेट के लिए किया है.
Mohammad Rizwan is the first Pakistan batsman to hit 7 sixes in an innings and second one, after Ahmed Shehzad, to score 100 in T20Is. #PakvRSA
— Mazher Arshad (@MazherArshad) February 11, 2021
IPL 2021 Auction में शामिल होगा पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बेटा, 42 साल की उम्र में खेलना चाहता है IPL
रिजवान टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस तूफानी पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के जमाए हैं. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेला गया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं