
Mohammad Kaif Warns Team India vs Pak T20 WC 2024: भारत और पाकिस्तान 9 जून को न्यूयॉर्क में चल रहे टी20 विश्व कप में अपनी प्रतिद्वंद्विता फिर से शुरू करेंगे. दोनों टीमों के बीच पिछले दो टी20 विश्व कप मुकाबलों में दोनों टीमों ने जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने 2021 टी20 विश्व कप में भारत को 10 विकेट से हराया था, जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने एक साल बाद ऑस्ट्रेलिया में चार विकेट से जीत दर्ज करके बदला लिया. दोनों टीमें पिछले साल वनडे विश्व कप में भी भिड़ी थीं और भारत ने उस मैच में भी जीत दर्ज की थी. भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों को लेकर हमेशा ही कुछ चर्चा होती रहती है, लेकिन भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने इस बार ब्लॉकबस्टर मुकाबले को लेकर हो रही चर्चा को कम करने का फैसला किया है.
कुछ मैच विजेताओं को छोड़कर, इस बार पाकिस्तान की टीम 'कमजोर' है
कैफ (Mohammad Kaif on IND vs PAK T20 WC Match) ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा, "हर कोई जानता है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर है. फखर जमान थोड़ा तेज खेलते हैं. अगर वह अच्छा खेलते हैं, तो शायद वह अकेले मैच जीत सकते हैं. इफ्तिखार अहमद तेज खेलते हैं, लेकिन इसके अलावा हर कोई 120 से 125 की स्ट्राइक रेट से खेलता है. आप उनकी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि उनकी गेंदबाजी से डरते हैं." कैफ ने हालांकि भारत को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह पर नजर रखने की चेतावनी दी, जो पिछले टी20 विश्व कप के दौरान दोनों टीमों के बीच हुए मैच में पाकिस्तान के लिए स्टार परफॉर्मर थे. "उनके पास शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह होंगे.
नसीम शाह (Nasheem Shah vs India) भारत में विश्व कप खेलने नहीं आए थे. वह चोटिल हो गए थे, लेकिन वह यहां फिट हैं. यह उछाल वाली पिच होगी. नसीम शाह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं. अगर आप मेलबर्न मैच की बात करें, जिसमें विराट कोहली ने जीत दर्ज की थी, अगर आप नसीम शाह के पहले स्पैल को देखें, तो उन्हें एक निशान लगा और स्लिप में कैच छूट गया था."
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान
पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं