नासिर हुसैन ने कहा था बस ड्राइवर, अब मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर दिया ऐसा रिएक्शन

नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने साल 2002 में नेटवेस्‍ट सीरीज के दौरान मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को बस ड्राइवर कहकर स्लेजिंग की थी. उस ऐतिहासिक मैच में कैफ ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया और नाबाद 87 रन बनाकर भारत को लॉर्ड्स में जीत दिलाई थी

नासिर हुसैन ने कहा था बस ड्राइवर, अब मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर दिया ऐसा रिएक्शन

मोहम्मद कैफ ने नासिर हुसैन को लेकर किया ट्वीट

खास बातें

  • नासिर हुसैन ने मोहम्मद कैफ को कहा था बस ड्राइवर
  • मोहम्मद कैफ ने अब ट्वीट कर दिया रिएक्शन
  • मोहम्मद कैफ बोले- उस पारी ने बस डाइवर को बदल कर रख दिया

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने साल 2002 में नेटवेस्‍ट सीरीज के दौरान मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को बस ड्राइवर कहकर स्लेजिंग की थी. उस ऐतिहासिक मैच में कैफ ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया और नाबाद 87 रन बनाकर भारत को लॉर्ड्स में जीत दिलाई थी. इस फाइनल मैच के दौरान नासिर ने कैफ को बस ड्राइवर कहकर मनौबल तोड़ने की भरपूर कोशिश की थी. अब कैफ पर दिए अपने बयान पर नासिर ने बात की और उन बातों को याद करते हुए स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि 'जब वह बल्लेबाजी करने आया तो मैंने उसे कहा, इसे बस ड्राइव करना चाहिए, मुझे लगता है कि यह सचिन के बस को ड्राइव करता है'.

इस स्लेजिंग पर कैफ ने अपना रिएक्शन दिया है और ट्वीट कर लिखा कि, 'नासिर, उस पारी को शुक्रिया जिसके कारण यह बस ड्राइवर पूरी तरह से बदल गया'. बता दें कि हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर युवराज (Yuvraj Singh) और कैफ की पारी को याद करते हुए कहा कि कैसे दोनों ने मिलकर हमारे हाथ से जीत छीन कर ले गए थे. दोनों ने बढ़िया बल्लेबाजी की थी.  हुसैन ने आगे ये भी कहा कि यदि उस मैच में सचिन या गांगुली रन बनाकर भारत को जीत दिलाते तो वह मैच इतना यादगार ना बन पाता. बता दें कि भारत की ऐतिहासिक जीत में कैफ और युवराज सिंह ने 121 रनों की साझेदारी की थी जिसके कारण भारतीय टीम लक्ष्य को हासिल कर पाई थी.

युवी 69 रन बनाकर आउट हुए थे तो वहीं कैफ 87 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस मैच में जीत के बाद कप्तान गांगुली (Sourav Ganguly) लॉर्ड्स (Lords) की बालकनी से अपनी टी-शर्ट लहराते हुए नजर आए थे, आज भी गांगुली की वह हरकत क्रिकेट फैन्स के जेहन में कैद है. उस फाइनल मैच में हुसैन ने भी शतक जमाया था और अपनी टीम के लिए 115 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और भारत को 326 रनों का लक्ष्य मिला था.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

भारत की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी और शुरूआती 5 विकेट केवल 146 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद कैफ और युवी ने कमाल किया और भारत को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया. कैफ को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.