
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने साल 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के दौरान मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को बस ड्राइवर कहकर स्लेजिंग की थी. उस ऐतिहासिक मैच में कैफ ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया और नाबाद 87 रन बनाकर भारत को लॉर्ड्स में जीत दिलाई थी. इस फाइनल मैच के दौरान नासिर ने कैफ को बस ड्राइवर कहकर मनौबल तोड़ने की भरपूर कोशिश की थी. अब कैफ पर दिए अपने बयान पर नासिर ने बात की और उन बातों को याद करते हुए स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि 'जब वह बल्लेबाजी करने आया तो मैंने उसे कहा, इसे बस ड्राइव करना चाहिए, मुझे लगता है कि यह सचिन के बस को ड्राइव करता है'.
.@nassercricket, thanks to that innings the bus driver drives a convertible now :) @skycricket https://t.co/2nnFyNhkhn
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 16, 2020
इस स्लेजिंग पर कैफ ने अपना रिएक्शन दिया है और ट्वीट कर लिखा कि, 'नासिर, उस पारी को शुक्रिया जिसके कारण यह बस ड्राइवर पूरी तरह से बदल गया'. बता दें कि हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर युवराज (Yuvraj Singh) और कैफ की पारी को याद करते हुए कहा कि कैसे दोनों ने मिलकर हमारे हाथ से जीत छीन कर ले गए थे. दोनों ने बढ़िया बल्लेबाजी की थी. हुसैन ने आगे ये भी कहा कि यदि उस मैच में सचिन या गांगुली रन बनाकर भारत को जीत दिलाते तो वह मैच इतना यादगार ना बन पाता. बता दें कि भारत की ऐतिहासिक जीत में कैफ और युवराज सिंह ने 121 रनों की साझेदारी की थी जिसके कारण भारतीय टीम लक्ष्य को हासिल कर पाई थी.
युवी 69 रन बनाकर आउट हुए थे तो वहीं कैफ 87 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस मैच में जीत के बाद कप्तान गांगुली (Sourav Ganguly) लॉर्ड्स (Lords) की बालकनी से अपनी टी-शर्ट लहराते हुए नजर आए थे, आज भी गांगुली की वह हरकत क्रिकेट फैन्स के जेहन में कैद है. उस फाइनल मैच में हुसैन ने भी शतक जमाया था और अपनी टीम के लिए 115 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और भारत को 326 रनों का लक्ष्य मिला था.
भारत की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी और शुरूआती 5 विकेट केवल 146 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद कैफ और युवी ने कमाल किया और भारत को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया. कैफ को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं