विज्ञापन
This Article is From May 20, 2020

युवराज के पिता ने धोनी-कोहली को कहा धोखा देने वाला, तो मोहम्मद कैफ ने दिया ऐसा रिएक्शन, बोले- धोनी तो..

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने कई दफा बयान दिया है कि उनके बेटे के करियर का जल्द खत्म होना उसकी वजह कप्तान धोनी (Dhoni) रहे हैं

युवराज के पिता ने धोनी-कोहली को कहा धोखा देने वाला, तो मोहम्मद कैफ ने दिया ऐसा रिएक्शन, बोले- धोनी तो..
मोहम्मद कैफ ने युवी के पिता योगराज सिंह के आरोप को गलत बताया

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने कई दफा बयान दिया है कि उनके बेटे के करियर का जल्द खत्म होना उसकी वजह कप्तान धोनी (Dhoni) रहे हैं. यहां तक की योगराज ने वर्तमान कप्तान कोहली पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने भी युवराज को मौके नहीं दिए. अब इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपनी राय दी है. सोशल मीडिया एप हेलो को दिए अपने इंटरव्यू में कैफ योगराज के इस आरोप को गलत बताया है. अपने बयान में कैफ ने कहा, युवी के पिता ने जो आरोप लगाए हैं वो सही नहीं है, लेकिन युवी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनके पास काफी टैलेंट था और मैं ये जरूर मानता हूं कि उनको मौके मिलने चाहिए थे. कैफ ने कहा कि यदि भारत में कोई खिलाड़ी अपनी फॉर्म खो देता है और टीम से बाहर हो जाता है तो फिर उसकी टीम में वापसी काफी मुश्किल हो जाती है. ऐसा ही युवी के साथ हुआ.

कैफ ने कहा कि भारत में काफी सारे टैलेंटेड क्रिकेटर हैं जो अपनी बारी का इंतजार करते हैं और जब उनको मौका मिलता है और परफॉर्मे करते हैं तो फिर पुराने खिलाड़ी की वापसी टीम में मुश्किल हो जाती है. कैफ ने धोनी की इंटरव्यू में जमकर तारीफ की और कहा कि छोटे फॉर्मेट में धोनी जैसा कोई कप्तान नहीं है. उनकी कप्तानी लाजवाब रही है. कैफ ने कहा कि उनकी कप्तानी में भारत ने कई खिताब अपने नाम किए जो इस बात को सिद्ध करता है. कैफ ने कहा कि धोनी बतौर कप्तान भारत को मैच जीताते थे, यही कारण था कि चयनकर्ता उनकी बात मानते थे. चयनकर्ता धोनी (MS Dhoni) को अपनी टीम चुनने की आजादी देते थे और उनकी सलाह को मानते थे. इसे आप फेवरेटिज्म तो नहीं कह सकते हैं.

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर. 

बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 और 2011 वर्ल्डकप का खिताब जीता था. धोनी को वनडे और टी-20 में सबसे सफल कप्तान के तौर पर माना जाता रहा है. गौरतलब है कि साल 2011 में युवी ने वर्ल्डकप में कमाल का परफॉर्मेंस किया था लेकिन बाद में वो कैंसर से ग्रस्त हो गए. जब युवी ने वापसी की तो उन्हें मौके मिले लेकिन परफॉर्मेंस पहले जैसा नहीं दे पाए जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में युवी के पिता योगराज सिंह कई दफा धोनी पर बयान देते आए हैं और यहां तक कहा कि युवी और धोनी दोस्त थे लेकिन युवराज की पीठ में छुरा घोंपा गया. बता दें कि साल 2019 में युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 

युवी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान चयनकर्ताओं पर निशाना साधा और कहा कि जिस प्लेयर ने कभी टी-20 मैच नहीं खेला है वो टीम में खिलाड़ियों की परख कैसे कर सकता है. युवी का निशाना बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vijay Shankar) पर था. युवी ने ये भी कहा कि 2019 वर्ल्डकप में टीम का चयन बेहद ही हास्याप्रद था. रायडु (Ambati Rayudu) जैसे अनुभवी खिलाड़ी को मौका ना देकर विजय शंकर (Vijay Shankar) का चयन करना हैरान करने वाला रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: