
Mohammad Kaif Big Statement on Hardik Pandya: भारत के पूर्व दिगग्ज मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पंड्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसने अब फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. इस समय हार्दिक पांड्या वाइट-बॉल क्रिकेट में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी है. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक विश्व क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल लगातार जीतने में सफल रहे हैं. लेकिन इन सबके बाद भी हार्दिक को समय-समय पर फैन्स की आलोचना झेलनी पड़ती थी. दरअसल, जब आईपीएल के 17वें सीजन में MI आखिरी पायदान पर रही तो लोगों ने हार्दिक को इसका जिम्मेदारा बताया.
बता दें कि 17वें सीजन में रोहित की जगह हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था, जिससे फैन्स काफी निराश हो गए थे और मैदान पर भी हार्दिक की खूब हूटिंग करते नजर आए थे. लेकिन इन सबके बाद भी हार्दिक अपना काम करते रहे. ऐसे में कैफ ने कहा कि, "हार्दिक जैसे खिलाड़ियों का इस तरह से मजाक बनना उनका अपमान करने जैसा था. इतना ही नहीं जब रोहित शर्मा के बाद टी-20 की कप्तानी की बात आई तो बीसीसीआई ने उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया. यह भी एक तरह से हार्दिक का अपमान करने जैसा था. "

तमाम अपमान के बावजूद हार्दिक राष्ट्रीय टीम के लिए शानदार रहे हैं. टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने एक ऑलराउंडर के रूप में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने मिलर को आउट कर भारत को दूसरी बार टी20 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. तो वहीं, हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा है.
ऐसे में मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पंड्या की सराहना की. कैफ ने हार्दिक को लेकर कहा, "उन्होंने अपना दर्द किसी को नहीं दिखाया और आगे बढ़ते रहे. यह एक बुरा सफर था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाया और ऑलराउंडर को खत्म मान लिया गया था. आप उन्हें बाहर कर सकते थे, लेकिन अपमान कभी अच्छा नहीं होता. उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इन सबके बावजूद, उन्होंने विश्व कप में खेला और फाइनल में एक महत्वपूर्ण ओवर किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में, उन्होंने एडम ज़म्पा की गेंद पर छक्के लगाए. वह बल्ले और गेंद से शेर की तरह लड़ते हैं."
Hardik Pandya showed us what true mental strength actually is!!🫡 pic.twitter.com/yNU18fhtkT
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 19, 2025
कैफ को भरोसा है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल में अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रहेगें. उन्होंने कहा, "आईपीएल 2025 में हार्दिक पर नज़र रखें.. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ़ में जगह बनाएगी. फैन्स उनका समर्थन करेंगे और रोहित शर्मा उनका समर्थन करेंगे. उन्होंने भारत के लिए दो ट्रॉफी जीतीं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं