विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2023

मोहम्मद कैफ ने बताई यशस्वी की बैटिंग की यूएसपी, फैंस ने किया जोरदार समर्थन

विंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में आतिशी नाबाद 84 रन की पारी से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने फैंस की संख्या में बहुत ही ज्यादा इजाफा कर लिया है

मोहम्मद कैफ ने बताई यशस्वी की बैटिंग की यूएसपी, फैंस ने किया जोरदार समर्थन
नई दिल्ली:

विंडीज के खिलाफ शनिवार को चौथे टी20 (4th T20I) मुकाबले में भारत की 9 विकेट से जीत के बाद चर्चे सबसे ज्यादा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के हैं. यशस्वी ने अपनी आतिशी पारी में 51 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों से खेली नाबाद 84 रन की पारी से हट्टे-कट्टे विंडीज बॉलरों को ऐसी बुरी तरह मार लगाई कि विंडीज बॉलर त्राहिमाम-त्राहिमाम कर उठे. जिस ब्रांड की क्रिकेट जायसवाल ने खेली, उसका हर कोई मुरीद हो गया है. और अब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जायसवाल की बल्लेबाजी की यूएसपी (Unique selling point) बताई है. कैफ ने X पर संदेश पोस्ट करते हुए कहा, "यशस्वी की बैटिंग की ताकत फॉर्मेट के हिसाब से गीयर बदलना है. और यही वह बात है, जिसे भविष्य में बल्लेबाजों को करना है. बेहतरीन टेम्प्रामेंट के साथ खुद को हालात के हिसाब से ढालना सफलता लेकर आता है" इसमें दो राय नहीं कि कैफ ने जायसवाल की बैटिंग में बहुत ही पते की बात नोट की है. जैसा फॉर्मेट होता है, जायसवाल वैसा ही जलवा बिखेर रहे हैं. फिर चाहे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनना हो या फिर चौथे टी-20 मुकाबले में नाबाद 84 रन से इस बात को बखूबी साबित किया है.

"फिलहाल यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या", पाकिस्तान पूर्व कप्तान ने दिलाया भारत के विशेष क्षेत्र की ओर ध्यान

फैंस कैफ का समर्थन कर रहे हैं

एकदम सही पकड़े हैं

ओह ! नजर लग जाएगी भाई

--- ये भी पढ़ें ---

* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: