भारत की जीत पर मोहम्मद कैफ ने किया मजेदार 'नागिन डांस'- Video
द ओवल (ENG vs IND 4th Test) में भारत ने इंग्लैंड को 157 रन से हरा दिया. जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. रोहित शर्मा को शानदार शतक जमाने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: September 07, 2021 06:18 PM IST

द ओवल (ENG vs IND 4th Test) में भारत ने इंग्लैंड को 157 रन से हरा दिया. जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. रोहित शर्मा को शानदार शतक जमाने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. द ओवल में भारत ने 50 साल के बाद टेस्ट मैच जीतने कमाल किया. जीत की खुशी में भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) 'नागिन डांस' (Nagin Dance) करते हुए नजर आए हैं जिसे फैन्स के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में कैफ बड़े ही मजेदार अंदाज में नागिन डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कैफ ने इस वीडियो को खूद शेयर किया है. बता दें कि कैफ ने फैंस से वादा किया था कि अगर भारतीय टीम टेस्ट में इंग्लैंड को हरा देती है तो वो नागिन डांस करेंगे. अब मोहम्मद कैफ ने फैन्स से किया अपना वादा नागिन डांस करके पूरा कर लिया है. फैन्स भी कैफ के नागिन डांस पर कमेंट कर रहे हैं
द ओवल में जीत के बाद सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से इंग्लैंड से आगे हो गई है. अब सीरीज का आखिर टेस्ट मैच 10 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम की ऐलान कर दिया है. आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच को शामिल किया है. वहीं, जोस बटलर एक बार फिर टीम के साथ जुड़ गए हैं. ये भी पढ़ें
* टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, चौंकाते हुए 2 बड़े खिलाड़ी को नहीं मिली जगह, देखें पूरी टीम
* भारत की जीत पर गांगुली ने कहा- टीम इंडिया दूसरी टीमों से बेस्ट, माइकल वॉन नहीं माने, ऐसे किया रिएक्ट
* ऐतिहासिक जीत के 5 हीरो, जिसके दम पर भारत ने दोहराया इतिहास, 50 साल बाद ओवल में मिली जीत
* Lord" Shardul Thakur की 'लॉलीपॉप' गेंद पर बोल्ड हुए Joe Root, यकीन ही नहीं कर पा रहे- Video - Video
मैनचेस्टर में भारतीय टीम का रिकॉ़र्ड अच्छा नहीं रहा है. टीम ने वहां अबतक 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें एक भी टेस्ट में भारत को जीत नहीं मिली है. 4 टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता है और 5 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. आखिरी बार इस मैदान पर 2014 में भारत और इंग्लैंड की टीम टेस्ट में ्आमने-सामने हुई थी, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 54 रनों से हरा दिया था.