विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2020

युवराज सिंह ने पोस्ट किया स्पेशल एक्सरसाइज वीडियो, तो कैफ ने युवी से मांगा यह चैलेंज

युवराज ने जो वीडियो पोस्ट किया, वह एडिट वर्जन था. इस वीडियो में युवराज एक्सरसाइज कर रह हैं, जबकि इसकी पृष्ठभूमि में एक अंग्रेजी गाना भी बज रहा है. वीडियो में युवी एक्सरसाइज के अलग-अलग अंदाज में ऐसे पसीना बहा रहे हैं कि मानो वह वर्तमान टीम इंडिया का हिस्सा हों. 

युवराज सिंह ने पोस्ट किया स्पेशल एक्सरसाइज वीडियो, तो कैफ ने युवी से मांगा यह चैलेंज
युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा सक्रिय हैं और खुद को लेकर रोचक पोस्ट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट करते रहते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में युवराज ने एक्सरसाइज करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वह कितने अलग तरह से जिम में एक्सरसाइज करते हैं. और जब उनकी यह तस्वीर पूर्व साथी मोहम्मद कैफ तक पहुंची, तो कैफ ने युवी की खिंचाई करने में देर नहीं की. और इन दोनों के मजाक बीच युवी की पत्नी हैजल कीच भी शामिल हो गईं. हैजल कीच ने युवी के अंदाज पर अफसोस जताते हुए इशारों में कहा कि वह भी इस इन्टेंस एक्सरसाइज का हिस्सा बनना चाहती हैं!

युवराज ने जो वीडियो पोस्ट किया, वह एडिट वर्जन था. इस वीडियो में युवराज एक्सरसाइज कर रह हैं, जबकि इसकी पृष्ठभूमि में एक अंग्रेजी गाना भी बज रहा है. वीडियो में युवी एक्सरसाइज के अलग-अलग अंदाज में ऐसे पसीना बहा रहे हैं कि मानो वह वर्तमान टीम इंडिया का हिस्सा हों. 

इस वीडियो को देखने के बाद कैफ खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके और लिखा, 'भाई अब तुम मेरे लिए फिटनेस चैलेंज भेजो.' इसी बीच युवराज की पत्नी हैजल कीच ने कमेंट सेक्शन में अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए लिखा कि, ओह मैन! 'मैं बैकग्राउंड में रहते हुए खुश नहीं हूं.' मतलब यह है कि हैजल कीच ने भी एक्सराइज करने के लिए बेकरार हैं और  वह भी पति युवराज के वर्कआउट में शामिल होना चाहती हैं.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: