पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन 'हुमायूँ के मकबरे' में बनी सीढ़ियों पर चढ़कर कैलोरी बर्न करते दिखे, लोग बोले- 'आप तो अभी भी..'Video

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के समय में अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते थे. रिटायरमेंट के कई साल के बाद भी अजहर अपनी फिटनेस पर उसी तरह से मेहनत कर रहे हैं जैसे वो क्रिकेट प्लेयर के तौर पर किया करते थे

पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन 'हुमायूँ के मकबरे' में बनी सीढ़ियों पर चढ़कर कैलोरी बर्न करते दिखे, लोग बोले- 'आप तो अभी भी..'Video

अजहरुद्दीन 'हुमायूँ के मकबरे' में बनी सीढ़ियों पर चढ़कर कैलोरी बर्न करते दिखे, लोग बोले-अभी भी 300 रन बना सके ह

खास बातें

  • भारतीय पूर्व कप्तान अजहर ने अपनी फिटनेस का दिखाया अलग अंदाज
  • दिल्ली के हुमायूं के मकबरे में बनी सीढ़ियों पर भागते आए नजर
  • अजहर ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के समय में अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते थे. रिटायरमेंट के कई साल के बाद भी अजहर अपनी फिटनेस पर उसी तरह से मेहनत कर रहे हैं जैसे वो क्रिकेट प्लेयर के तौर पर किया करते थे. पूर्व कप्तान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो दिल्ली में हुमायूँ के मकबरा में बने सीढ़ियों पर तेजी से चढ़कर कैलोरी बर्न करते हुए नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को अजहर ने कैप्शन में लिखा, "व्यायाम हमेशा  से मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, जब हुमायूं मकबरे जैसे अविश्वसनीय स्मारकों के आसपास यह करना हो तो ये और भी मजेदार हो जाता है'. अजहर के द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. कई यूजर उनकी फिटनेस को देखकर काफी खुश हैं औऱ साथ ही कमेंट्स में उन्हें काफी फिट बता रहे हैं. 

एक यूजर ने ये भी लिखा कि यदि आज भी आप भारतीय टीम के लिए खेलेंगे तो 300 रन बना सकते हैं. वहीं यूजर ने उनकी फिटनेस को देखकर लिखा है कि इटली क्रिकेट को आप कोचिंग दें. पूर्व भारतीय कप्तान का यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. बता दें कि इस समय अजहर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. 

अजहर ने अपने करियर में 99 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 6215 रन बनाए जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहा था. वहीं, 334 वनडे में 9378 रन बना पाने में सफल रहे. अजहर ने वनडे क्रिकेट में 7 शतक और 58 अर्धशतक जमाए हैं. इसके साथ- साथ अजहर ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट में 47 मैचों में कप्तानी की है. वनडे में अजहर ने 174 मैचों में कप्तानी की जिसमें 90 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली थी. वनडे में धोनी ने अजहर के द्वारा बनाए गए इस रिकॉ़र्ड को 2014 में तोड़ा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​