विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2023

ईशान किशन या केएस भरत, पंत की गैरमौजूदगी में किसे मिलेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया

Mohammad Azharuddin on Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है जिसमें सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है. यह पहली बार है जब सूर्या को भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

ईशान किशन या केएस भरत, पंत की गैरमौजूदगी में किसे मिलेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया
Mohammad Azharuddin: पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया किसे मिलनी चाहिए टेस्ट टीम में जगह

Mohammad Azharuddin on Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है जिसमें सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है. यह पहली बार है जब सूर्या को भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं, सूर्या के टेस्ट टीम में शामिल किए जाने पर अब मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने रिएक्ट किया है. दरअसल, अजहर यूएई में इंटरनेशनल लीग टी 20 में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहां. पर अजहर ने सूर्या को लेकर बात की और कहा है कि सूर्युकुमार यादव टेस्ट में भी उतना ही सफल साबित होंगे जितना कोहली और रोहित शर्मा सफल रहे हैं. अजहर ने  सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में चुनने के फैसले की सराहना की लेकिन श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में इन दोनों को मौका नहीं देने के फैसले से खुश नहीं दिखे. 

उन्होंने कहा, ‘‘ खिलाड़ी जब लय में होता है तो उसे टीम से बाहर बैठना सही नहीं होता है.  सूर्यकुमार यादव के पास तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए खेलने की क्षमता है. उन्होंने हाल में रणजी मैचों में भी दमदार प्रदर्शन किया है.'' उन्होंने कहा, ‘‘सूर्यकुमार की बल्लेबाजी को जितना मैंने देखा है यह कह सकता हूं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma or Virat Kohli) की तरह वह भी हर प्रारूप में खेल सकते है. भारत को काफी समय के बाद ऐसे बल्लेबाज मिला है जो तीनों प्रारूप में खेल सकता है.' 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 से अधिक रन बनाने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिलने पर खुद का साबित करना होगा'' भारतीय टीम का 221 मैचों (टेस्ट और वनडे) मैचों में नेतृत्व करने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान रखने की वकालत की. उन्होंने कहा, ‘अब काफी क्रिकेट खेल जा रहा है. ऐसे में टीमों को नियमित सफलता हासिल करने के लिए हर प्रारूप में अलग कप्तान रखने की जरूरत होगी. सिर्फ कप्तान ही नहीं मैं चाहूंगा अलग प्रारूप के कोच भी अलग हो.'

Mohammad Azharuddin on Ishan Kishan: इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए इशान किशन (Ishan Kishan) बेहतर विकल्प हो सकते है. यूएई में इंटरनेशनल लीग टी 20 में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे अजहर ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि पंत के साथ जो हुआ वह बेहद ही दुखद है. टेस्ट टीम में उनकी जगह को भरना मुश्किल है लेकिन आक्रामक शैली की बल्लेबाजी के कारण किशन टीम में जगह के मजबूत दावेदार है.

 पंत दिसंबर के आखिरी सप्ताह में दिल्ली से रुड़की जाते समय कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गये थे। चोट से उबरने के दौरान वह 2023 सत्र के ज्यादातर समय तक खेल से दूर रहेंगे. अजहर ने कहा, ‘‘ पंत के साथ काफी बुरा हुआ. भारतीय टेस्ट टीम में किशन को चुना गया है और वह जिस तरह की लय में है मुझे लगता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए वह ज्यादा मजबूत दावेदार होंगे.' 

दायें हाथ के इस पूर्व कलात्मक बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ किशन भी पंत की तरह ही बेखौफ होकर खेलते है और वह बायें हाथ के बल्लेबाज है। भारत के शीर्ष और मध्यक्रम में इस तरह(बायें हाथ के बल्लेबाज) की विविधता की जरूरत है. ' कोणा भरत की मौजूदगी के कारण टेस्ट टीम की अंतिम एकादश में जगह बनाना हालांकि किशन के लिए आसान नहीं होगा. 

भरत लगभग एक साल से टीम के साथ है और उन्होंने पिछले डेढ़ महीने में प्रथम श्रेणी के चार मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी खेली है जिसमें बांग्लादेश ए के खिलाफ भारत ए का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 77 रन बनाये थे. किशन बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बावजूद वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाये. 

ये भी पढ़ें

Virat kohli का वनडे में तहलका, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचे

विराट कोहली ने दिखाया MS Dhoni वाला अंदाज, 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाकर लूटी महफिल, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: