उमरान मलिक के भारतीय टीम में चुने जाने पर पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को इस बात का लगा डर, ऐसे किया रिएक्ट

जम्मू कश्मीर एक्सप्रेस उमरान मलिक (Umran Malik) को भारत के टी-20 टीम में शामिल कर लिया गया है. उमरान को आगमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है

उमरान मलिक के भारतीय टीम में चुने जाने पर पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को इस बात का लगा डर, ऐसे किया रिएक्ट

अजहरुद्दीन ने किया रिएक्ट

खास बातें

  • उमरान मलिक को टी-20 टीम में किया गया शामिल
  • पूर्व भारतीय कप्तान अजहर ने किया रिएक्ट
  • उमरान मलिक को लेकर टीम मैनेजमेंट को दी सलाह

जम्मू कश्मीर एक्सप्रेस उमरान मलिक (Umran Malik) को भारत के टी-20 टीम में शामिल कर लिया गया है. उमरान को आगमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है. हालांकि उन्हें टी-20 टीम में जगह दी गई लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक मात्र टेस्ट के लिए उसे टीम में नहीं चुना गया है. ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने ट्वीट कर अपनी राय दी है. अजहर ने उमरान को टेस्ट टीम में भी चुने जाने को लेकर वकालत की है. 

भारतीय टीम में शामिल होने पर उमरान मलिक ने किया रिएक्ट, कुछ ऐसा कर जीत लिया दिल

पूर्व भारतीय कप्तान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उमरान मलिक टेस्ट टीम में चुने जाने के हकदार हैं, उसके कार्यभार को सही तरीके से प्रबंध करना काफी अहम है, जिसमें विफल रहने पर वह चोटों के कारण उसका करियर जल्द खत्म हो सकता है, आशा है कि उसे वह समर्थन प्रदान किया जाएगा जिसकी एक एक्सप्रेस तेज गेंदबाज को जरूरत है.'


जिस दोस्त ने चमकाई उमरान मलिक की किस्मत, अब उसने कुछ ऐसा लिखकर किया रिएक्ट

अजहर ने न सिर्फ उमरान को टेस्ट टीम में शामिल करने की वकालत की है बल्कि अपने ट्वीट के सहारे यह भी कहने की कोशिश की है कि इतने बेहतरीन टैलेंट को अच्छे से भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस्तेमाल करना चाहिए. अजहर ने उमरान के वर्कलोड को अच्छे से मैनेज करने की भी बात अपने ट्वीट में करी है. पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि यदि उमरान के वर्कलोड पर अच्छे से वर्क नहीं किया गया तो हो सकता है कि इस टैलेंटेड गेंदबाज का करियर चोटों से ग्रस्त न हो जाए.

IND vs SA T20 Series Full Schedule

पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, 9 जून, दिल्ली

दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 12 जून, कटक

तीसरा टी20 इंटरनेशनल, 14 जून, विशाखापट्टनम

चौथा टी20 इंटरनेशनल, 17 जून, राजकोट

पांचवां टी20 इंटरनेशनल, 19 जून, बेंगलुरु

उमरान मलिक की 'पसली तोड़' गेंद से घायल हुए मयंक अग्रवाल, हो गया ऐसा हाल- Video

भारतीय टी-20 टीम इस प्रकार है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 
केएल राहुल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब