मोहम्मद आसिफ ने यह कहते हुए पाक क्रिकेट बोर्ड पर उठाए सवाल

आसिफ पर पाकिस्तान टीम के 2010 के इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के कारण सात साल का प्रतिबंध लगाया गया था वह ब्रिटेन में जेल में भी रहा.

मोहम्मद आसिफ ने यह कहते हुए पाक क्रिकेट बोर्ड पर उठाए सवाल

मोहम्मद आसिफ की फाइल फोटो

नयी दिल्ली:

पाकिस्तान के कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने कहा है कि स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने वाला वह न तो पहले खिलाड़ी हैं और न ही आखिरी लिहाजा क्रिकेट बोर्ड को उसके साथ बेहतर बर्ताव करके दूसरों की तरह एक मौका और देना चाहिये था. आसिफ पर पाकिस्तान टीम के 2010 के इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के कारण सात साल का प्रतिबंध लगाया गया था वह ब्रिटेन में जेल में भी रहा.

आसिफ ने एक निजी बेवसाइट से बातचीत में कहा ,‘‘हर कोई गलती करता है और मैंने भी की. मुझसे पहले और बाद में भी लोगों ने फिक्सिंग की, लेकिन मुझसे पहले करने वाले पीसीबी के साथ काम कर रहे हैं और मेरे बाद वाले अभी भी खेल रहे हैं.'

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

उन्होंने कहा, ‘हर किसी को दूसरा मौका दिया गया. लेकिन मेरे जैसे कुछ को वह नहीं मिला. पीसीबी ने मुझे बचाने की कभी कोशिश नहीं की जबकि मैं ऐसा गेंदबाज था जिसे दुनिया भर में सम्मान हासिल था.'


VIDEO:  कुछ दिन पहले ही विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

ध्यान दिला दें कि कुछ साल पहले मोहम्मद आसिफ, सलमान बट्ट और मोहम्मद आमिर स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे. और इन तीनों को इंग्लैंड के कानून के हिसाब से सजा भी हुई थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com