विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2022

पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद आमिर का पारा पहुंचा सातवें आसमान पर, ऐसा कहकर टीम को लगाई फटकार

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहमम्द आमिर ने पाकिस्तानी टीम को हार के बाद जमकर फटकार लगाई है और कहा है कि पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई बस, अल्लाह का शुक्र है, लेकिन डीज़र्व नहीं करती थी.

पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद आमिर का पारा पहुंचा सातवें आसमान पर, ऐसा कहकर टीम को लगाई फटकार
मोहम्मद आमिर ने लगाई पकिस्तानी टीम को फटकार
नई दिल्ली:

पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ( ENG vs PAK) के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. पाक टीम की इस हार के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री समेत कुछ पूर्व पाक क्रिकेटर्स ने टीम का पक्ष लिया है और टीम के फाइनल तक पहुंचने और इंग्लैंड के खिलाफ आखिर तक फाइट करने के चलते टीम का बचाव भी किया है. लेकिन इस सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहमम्द आमिर ( Mohammad Amir on Pakistan Cricket Team) ने पाकिस्तानी टीम को हार के बाद जमकर फटकार लगाई है और कहा है कि पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई बस, अल्लाह का शुक्र है, लेकिन डीज़र्व नहीं करती थी. जिस तरह से पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची है, ये सबको पता है. आप सेमीफाइनल से पहले के मैचों को देख लीजिए. पाक बैटर्स की परफॉरमेंस देख लीजिए. इसके अलावा अगर साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से हारा न होता तो पाकिस्तान का यहां तक पहुंचना नामुमकिन था."

आमिर ने आगे कहा कि "मैंने पहले ही कहा था कि देखना सीडनी से बाहर आने पर क्या होता है और हुआ भी बिल्कुल वैसा ही. मेलबर्न का विकेट ऐसा है जहां पर पकिस्तान की टीम को संघर्ष करना ही थी. मोहम्मद हैरिस ने कोशिश की बड़े हिट लगाने की लेकिन आपको बैटिंग करते समय समझ की भी ज़रुरत होती है. आप आदिल रशीद को क्रीज़ से बाहर निकलकर शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ये कहां की समझदारी है." 


"आप बेन स्टोक्स की समझदारी देखिए, उन्हें पता था कि नए बैटर्स को संघर्ष करना पड़ेगा. इसलिए खुद पिच पर टिके रहे और आखिर में टीम को जीत दिला दी. आमिर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक विश्व में शानदार है, लकिन बैटिंग में कप्तान बाबर आज़म समेत सभी को काम करने ज़रुरत है." आमिर ने ये बातें एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कही.  

विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया और पाकिस्तान की टीम को 137 के स्कोर पर ही रोक दिया. जिसके बाद इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. बेन स्टोक्स ने 52 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं सैम करन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. करन को 'प्लेयर ऑफ द फाइनल' व 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: