Mohammad Amir को फैन ने कहा भ्रष्ट इंसान तो वाइफ ने शख्स की लगा दी क्लास, बोलीं- 'किसी के कहने से खराब नहीं..'

Mohammad Amir की वाइफ नरजिस खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. ऐसे में जब एक शख्स ने आमिर को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की तो नरजिस भड़क उठीं और ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया. 

Mohammad Amir को फैन ने कहा भ्रष्ट इंसान तो वाइफ ने शख्स की लगा दी क्लास, बोलीं- 'किसी के कहने से खराब नहीं..'

मोहम्मद आमिर की वाइफ ने शख्स पर निकाला भड़ास

खास बातें

  • मोहम्मद आमिर को फैन ने कहा भ्रष्ट इंसान
  • आमिर की वाइफ ने ट्वीट कर दिया रिएक्शन
  • शख्स को ट्वीट कर लगई डांट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अपने करियर में शानदार परफॉर्मेंस किया लेकिन 2010 में मैच फिक्सिंग में नाम आने के कारण उनका बड़ा बनने वाला करियर छोटा ही रह गया. जब आमिर पाकिस्तान की टीम में आए थे तो उनसे काफी उम्मीदें थी, हर किसी को ऐसा लगा था कि वसीम अकरम जैसे गेंदबाज की कमी आमिर पूरा करेंगे, लेकिन 2010 में केवल 17 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग करने के कारण उनको 5 साल की कैद की सजा सुनाई गई. हालांकि अच्छे व्यवहार के कारण 2016 में उनकी वापसी फिर से हुई लेकिन वह करिश्मा नहीं कर पाए जिसकी उम्मीद हर किसी को थी. आमिर ने अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. बता दें आमिर की वाइफ नरजिस आमिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. ऐसे में जब एक शख्स ने आमिर को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की तो नरजिस भड़क उठीं और ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया. 

हुआ ये कि कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने कहा था कि मोहम्मद आमिर उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करने वाले गेंदबाज रहे हैं. इसपर एक फैन ने आमिर को लेकर ट्वीट किया और लिखा, मैं उनसे काफी नफरत करता हूं, भले ही किसी बल्लेबाज ने उसे अच्छा गेंदबाज माना हो लेकिन मेरी नजर में वह महान नहीं बल्कि सबसे भ्रष्ट और बुरे दिल वाला इंसान है.

शख्स के इस ट्वीट को देखकर आमिर की वाइफ नरजिस ने अपना रिएक्शन दिया और उस शख्स की बोलती बंद कर दी. नरजिस ने ट्वीट किया और लिखा, हां, किसी नफरत करने वाले इंसान की सोच के कारण वो खराब नहीं हो जाएंगे. यह सिर्फ यह दर्शाता है कि आपके मन में किसी व्यक्ति के लिए कितना जलन भरा हुआ है, जलन किसी को कहीं नहीं पहुंचाती है, अल्लाह आपको इससे छुटकारा दे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि आमिर (Mohammad Amir) ने अपने करियर में 36 टेस्ट में 119 विकेट तो नहीं 61 वनडे मैचों में 81 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा आमिर ने 48 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 59 विकेट लेने में सफल रहे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.