
Mohammad Amir IPL: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) अगले साल ब्रिटिश पासपोर्ट पाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. स्टार गेंदबाज ने साल 2016 में ब्रिटिश नागरिक नरजिस खान से शादी की थी. पाकिस्तानी गेंदबाज साल 2020 से इंग्लैंड में स्थानांतरित हो गए हैं और अब वह अपना ब्रिटिश पासपोर्ट प्राप्त करने से केवल एक साल दूर है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) में भाग लेने की अनुमति नहीं है, हालांकि, ब्रिटिश पासपोर्ट आमिर के पास आने के बाद उनके लिए आईपीएल खेलने के रास्ते खुल सकते हैं. लेकिन क्या खुद आमिर आईपीएल (IPL) खेलने को लेकर इच्छुक हैं. इसको लेकर आमिर ने ARY News के साथ बातचीत में अपनी मन की बात कही और कहा कि इसमें अभी काफी समय बचा है. इसका फैसला समय के परिस्थिति को देखते हुए ही किया जाएगा.
पाकिस्तानी गेंदबाजी आमिर ने कहा, "पहला कि मैं इंग्लैंड की ओर से नहीं खेलूंगा, जो पाकिस्तान से खेलना था खेल लिया. दूसरा उस टाइम क्या परिस्थिति रहेगी, एक साल पड़ा हुआ है आईपीएल के लिए, उस टाइम पता नहीं क्या परिस्थिति रहेगी. क्या होगा, क्या नहीं होगा, मैं हमेशा यह कहता रहता हूं कि मैं कदम दर कदम चलता हूं,कल का पता नहीं..साल भर बाद होने वाला टूर्नामेंट के लिए अभी से ये नहीं कह सकता कि मैं जाऊंगा.
मोहम्मद आमिर ने आगे कहा, "मुझे क्या पता, साल भर बाद मैं किधर रहूंगा,फ्यूचर के बारे में किसी को नहीं पता, उस टाइम जब मेरे हाथ में पासपोर्ट आएगा, उस समय मेरे पास जो भी बेस्ट अवसर होंगे, मैं उसके साथ जाऊंगा".
बता दें कि साल 2008 में पहली बार आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेले थे लेकिन इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के राजनीति संबंध खराब हुए और आईपीएल से पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खेलना बैन कर दिया गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर मैकुलम के रिएक्शन ऑस्ट्रेलिया के कोच मैकडोनल्ड हुए निराश
* VIDEO: जॉनी बैर्यस्टो के आउट होने से पैदा हुआ विवाद, गंभीर, अश्विन की राय एकदम उलट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं