मोहम्मद आमिर भारतीय कप्तान कोहली को लेकर हुए 'Confused', तस्वीर शेयर कर बोले- भाई तुम हो क्या..

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर लेकर कन्फ्यूजन में पड़ गए हैं. दरअसल आमिर ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें जो शख्स नजर आ रहा है वो कोहली की तरह दिखता है

मोहम्मद आमिर भारतीय कप्तान कोहली को लेकर हुए 'Confused', तस्वीर शेयर कर बोले- भाई तुम हो क्या..

विराट कोहली को लेकर मोहम्मद आमिर हुए कन्फ्यूज्ड

खास बातें

  • मोहम्मद आमिर टीवी पर कोहली के हमशक्ल को देखकर हुए कन्फ्यूज्ड
  • ट्वीट कर बोले- भाई आप हो क्या..
  • मोहम्मद आमिर का ट्वीट हुआ वायरल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर लेकर कन्फ्यूजन में पड़ गए हैं. दरअसल आमिर ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें जो शख्स नजर आ रहा है वो कोहली की तरह दिखता है. ऐसे में आमिर ने उस शख्स की तस्वीर शेयर कर कोहली से सवाल पूछा और कहा, 'भाई यह तुम हो, मैं उलझन में हूं.' आमिर का कोहली को लेकर यह ट्वीट काफी वायरल हुआ है. यहां तक कि क्रिकेट फैन्स भी कमेंट करके काफी मजे रहे हैं. बता दें कि जो तस्वीर आमिर ने शेयर की है वो तुर्की टीवी सीरीज 'दिरिलिस इर्तुग्रल' में किसी एक्टर का है जिसमें कोहली की झलक नजर आ रही है. इस सीरीज में तुर्की एक्टर 'केविट सेटिन गनर' ने 'डोगन बे' का किरदार निभाया है जो दिखने में कोहली जैसा नजर आ रहा है.

गौतरलब है कि इस समय पूरे देश में कोरोना का कहर बरप रहा है, ऐसे में क्रिकेटर घर पर रहकर अपने खाली समय को परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं. यही कारण है कि क्रिकेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. बता दें कि हाल ही में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) लाड़ियों को जगह देना चाहते हैं, लेकिन कारण कुछ और ही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी पुष्टि की कि जुलाई में शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिये अजहर अली टेस्ट कप्तान जबकि बाबर आजम वनडे और ट्वेंटी20 कप्तान होंगे. 

बता दें कि मोहम्म आमिर ने 28 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी जबकि रियाज ने भी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की राह पर चलते टेस्ट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया था. वहाब भी आमिर की तरह ही टी20 पर ध्यान लगाना चाहते थे और केवल एक फॉर्मेट में खेलने और ध्यान देने की इच्छा ने ही इनसे सालाना कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया. वैसे चर्चा तो और भी है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

वहीं, भारत के कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर खुद को फिट रखने के लिए रनिंग भी कर रहे हैं. ट्विटर पर कोहली ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने घर पर ही रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. गौरतलब है कि 18 मई के बाद भारत में लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट देने की बात हो रही है. ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी घर से बाहर जाकर अभ्यास कर सकेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.