
Mohammad Amir : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी है. दरअसल, हाल के समय में पाकिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है. पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से बाहर हो गई थी. जिसके बाद से पाकिस्तानी टीम की खूब आलोचना हो रही है. वहीं, अब आमिर ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने खलबली मचा दी है. पाकिस्तान के dbtvsports के रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी गेंदबाज ने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान की टीम में कोहली जैसे खिलाड़ी की दरकार नहीं है, क्योंकि हमारे पास बाबर आजम है. टीम को दरकार हैं.बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी है जो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हो, जिससे टीम मजबूत बन सके.
सोशल मीडिया पर आमिर का यह बयान काफी वायरल हो रहा है. फैन्स इसको लेकर लगातार रिएक्ट भी कर रहे हैं. बता दें कि बाबर आजम और कोहली को एक जैसे बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है, वहीं, बेन स्टोक्स इस समय दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर में से एक हैं. इस समय स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं.
बता दें कि आमिर भी इस बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे. लेकिन आमिर की वापसी कोई खास नहीं रही. टी-20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी ने कोई असर नहीं छोड़ा. दूसरी ओर टी-ृ20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की टीम के बाहर होने के बाद टीम को लेकर काफी बातें शुरू हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार बाबर और शाहीन अफरीदी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. टीम दो गुटों में बंट गई है.
वहीं, अब टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने पीसीबी से टीम के खिलाड़ियों को लेकर रिपोर्ट सौंपी है. उम्मीद की जा रही है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट के कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं