लंका प्रीमियर लीग में मोहम्मद आमिर ने बनाया रिकॉर्ड, टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
LPL 2020: मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2020) में इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज लंका प्रीमियर लीग में गाले ग्लैडिएटर्स (Galle Gladiators) की ओर से खेल रहे हैं.
- Written by Vishal Kumar
- Updated: December 07, 2020 06:22 PM IST

LPL 2020: मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2020) में इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज लंका प्रीमियर लीग में गाले ग्लैडिएटर्स (Galle Gladiators) की ओर से खेल रहे हैं. लीग के 14वें मैच में कोलंबो किंग्स (Colombo Kings) के खिलाफ आमिर ने कमाल की गेंदबाजी की और 26 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे. आमिर लंका प्रीमियर लीग में 5 विकेट हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. कोलंबो किंग्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मोहम्मद आमिर की घातक गेंदबाजी के सामने कोलंबो की टीम ने 20 ओवर में 171 रन बना पाने में सफल रहे. कोलंबो की ओर से सबसे ज्यादा डेनियल बेल-ड्रमंड (Daniel Bell-Drummon) ने बनाए. इंग्लैंड के Daniel Bell-Drummon ने 44 रन की पारी खेली. इसके अलावा थिकशिला डी सिल्वा ने 27 रन की पारी खेली. दिनेश चंडीमल 35 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि आमिर (Mohammad Amir) ने टी-20 करियर में दूसरी बार 5 विकेट हॉल करने में सफलता पाई है.
केन विलियमसन बने कोहली के लिए खतरा, टेस्ट रैंकिंग में पहुंचे इस नंबर पर, देखें पूरी लिस्ट
Brilliant figures today of 5-26 from 4 overs for Mohammad Amir in the Lanka Premier League #LPLT20 #cricket pic.twitter.com/ZPRBwRqEC7
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) December 7, 2020
मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के 5 विकेट के अलावा लक्षण संदकन ने 3 विकेट लिए.लंका प्रीमियर लीग में इस समय कोलंबो किंग्स की टीम 5 मैच में 4 मैच जीतने में सफल रही है. इस समय प्वाइंट्स टेबल में जाफना स्टालियंस की टीम नंबर वन पर बनी हुई है. जाफना स्टालियंस ने की टीम ने अबतक 5 मैच खेले हैं और 4 मैच जीतने में सफल रही है. जाफना स्टालियंस टीम का नेट रन रेट दूसरी टीमों से बेहतर है. वहीं, गाले ग्लैडिएटर्स (Galle Gladiators) की टीम अबतक एक भी मैच इस लीग में नहीं जीत पाई है.
Promoted
5 Wickets Haul For Mohammad Amir Against Colombo Kings in Lanka Premier League 2020 🏏*
— Zain Ch (@ZainCh61937520) December 7, 2020
- He Becomes The First Bowler to take a Fifer in LPL 2020. pic.twitter.com/E1MXaqFENo
लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2020) का फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा. इस लीग में दंबुल्ला वाइकिंग, कोलंबो किंग्स और जाफना स्टालियंस की टीम टॉप 3 में बनी हुई है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.