
Moeen Ali Picks All time IPL XI : इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रहे मोईन अली (Moeen Ali All time IPL 11) ने आईपीएल ऑल टाइम इलेवन टीम का ऐलान किया है. Beard Before Wicket के यू-ट्यूब चैनल पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर ने 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है. मोईन अली ने ओपनर के तौरपर क्रिस गेल और विराट कोहली को जगह दी है. इंग्लिश पूर्व दिग्गज ने गेल को टी-20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज करार दिया तो वहीं कोहली को दुनिया के सबसे बेहतरीन चेज मास्टर करार दिया है. वहीं, तीसरे नंबर पर मोईन अली की पसंद विस्फोटक कीरोन पोलार्ड बने हैं. पोलार्ड के अलावा मोईन अली ने अपनी इस टीम में आंद्रे रसेल को भी जगह दी है.
वहीं, इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने धोनी को भी जगह दी है. धोनी को मोईन अली ने दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर करार दिया है. इसके अलावा ड्वेन ब्रावो भी मोईन की पसंद बने हैं. ऑलराउंडर के तौर पर मोईन अली ने हार्दिक पंड्याम के साथ साथ -साथ ब्रावो और रविंद्र जडेजा को जगह दी है.
इसके साथ-साथ मोईन ने स्पिनर के तौर पर राशिद खान का चुनाव किया है. तेज गेंदबाज के लिए इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज की पसंद जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबाडा बने हैं. मोईन अली ने कप्तान के लिए धोनी का चुना है.
मोईन अली की आईपीएल ऑल टाइम इलेवन (Moeen Ali Picks All time IPL XI)
क्रिस गेल, विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड, धोनी, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कागिसो रबाडा, हार्दिक पंड्या
इन दिग्गजों को जगह नहीं
मोईन अली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का चुनाव नहीं किया है तो वहीं, मिस्टर 360 के नाम से विख्यात रहे एबी डिविलियर्स भी मोईन अली की इस खास प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. इसके साथ-साथ रोहित शर्मा को भी मोईन ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का हिस्सा नहीं माना है. जिसने यकीनन फैन्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं