विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2024

मोईन अली का संन्यास लेते ही आया बड़ा बयान, जानें ब्रेंडन मैकुलम और जोस बटलर को लेकर कहा

Moeen Ali Big Statement After Retirement: संन्यास के बाद मोईन अली ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना ​​है कि मैकुलम मुख्य कोच के तौर पर सफेद गेंद वाली टीम के लिए सही व्यक्ति हैं.

मोईन अली का संन्यास लेते ही आया बड़ा बयान, जानें ब्रेंडन मैकुलम और जोस बटलर को लेकर कहा
Moeen Ali

Moeen Ali Big Statement After Retirement: मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनके मार्गदर्शन को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले ऑलराउंडर मोईन अली ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना ​​है कि मैकुलम मुख्य कोच के तौर पर सफेद गेंद वाली टीम के लिए सही व्यक्ति हैं. मैथ्यू मॉट के बाद, मैकुलम को इस भूमिका के लिए नियुक्त किया गया और अगले साल से वह इंग्लैंड के सभी प्रारूपों के कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे. मोईन ने डेली मेल से कहा, "जोस के पास बहुत सारी जिम्मेदारियां है. कप्तान, विकेटकीपर और टीम के एक मुख्य बल्लेबाज. मैकुलम उनकी इन मामलों में मदद कर सकते हैं और उनके लिए सफेद बॉल क्रिकेट मजेदार बना सकते हैं."

जब मोईन से पूछा गया कि क्या वह मैकुलम और बेन स्टोक्स के नेतृत्व में और अधिक टेस्ट क्रिकेट खेल पाते?, तो उन्होंने जवाब दिया, "बिल्कुल. मुझे इसमें मजा आता. एक समय था, जब मैंने 2021 में पहली बार टेस्ट से संन्यास लिया था. उस समय जिस तरह से हम खेल रहे थे, या जिस तरह से मैं खेल रहा था उसमें ज्यादा रोमांच नहीं मिल रहा था. यह इतना मजेदार नहीं था. लेकिन ये लोग इसमें रोमांच लाते हैं.

"मैं ज्यादातर समय काफी अच्छा खेलता था, लेकिन मुझे हमेशा नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने में मजा नहीं आता था. मुझे लगता था कि मैं अपनी बल्लेबाजी के साथ इंसाफ नहीं कर रहा हूं."

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के एक दशक में मोईन ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सभी प्रारूपों में 6678 रन बनाये और 366 विकेट हासिल किए. वह 2019 वनडे विश्व कप और 2022 टी20 विश्व कप विजेता के रूप में भी जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें- ''मैं अब भी'', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की एक ही मांग, स्टीव स्मिथ को टी20 में वापस लाओ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: