विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2020

SRH vs RCB: IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा अनोखा, फ्री हिट पर रन आउट हुआ बल्लेबाज..देखें Video

SRH Vs RCB Eliminator: आरसीबी (RCB) और हैदराबाद (SRH) के बीच मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुई. बल्लेबाज की किस्मत इतनी खराब थी कि वह फ्री हिट (Free Hit) पर रन आउट हो गया

SRH vs RCB: IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा अनोखा, फ्री हिट पर रन आउट हुआ बल्लेबाज..देखें Video

SRH Vs RCB Eliminator: आरसीबी (RCB) और हैदराबाद (SRH) के बीच मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुई. बल्लेबाज की किस्मत इतनी खराब थी कि वह फ्री हिट (Free Hit) पर रन आउट हो गया. वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि आरसीबी के मोईन अली (Moeen Ali) थे. आरसीबी पारी में 11वें ओवर की चौथी गेंद जो नॉ बॉल थी. शाहबाज नदीप की नो बॉ़ल पर एबी डिविलियर्स बड़ा शॉट नहीं मार सके और दौड़कर एक रन ही ले पाए. ऐसे में अब फ्री हिट पर मोईन अली स्ट्राइक पर पहुंचे. शाहबाज की अगली गेंद जो बल्लेबाज के लिए फ्री हिट थी उसपर भी मोईन अली बड़ा शॉट न मार सके और ऑफ साइड में शॉट मारकर तेजी से दौड़ पड़े, एक्स्ट्रा कवर पर राशिद खान फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने अपनी फील्डिंग का खूबसूरत नजारा पेश किया और डायरेक्ट थ्रो मारकर मोईन को रन आउट कर दिया. मोईन अली की किस्मत ने दगा दिया और फ्री हिट पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. 

IPL 2020: विराट कोहली ने बायो-बबल के कारण पैदा हो रही बड़ी परेशानी की ओर दिलाया ध्यान

आईपीएल के इतिहास में मोईन अली (Moeen Ali) ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जो अपनी पारी की पहली ही गेंद पर फ्री हिट पर रन आउट हुआ हो. अळी के इस तरह से आउट होने की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और बल्लेबाज को बदकिस्मत वाला बता रहे हैं. इंग्लैंड का यह खिलाड़ी बिना कोई रन बनाए रन आउट हुआ. 

SRH Vs RCB Eliminator: विराट कोहली 'लॉलीपॉप गेंद' पर हुए आउट, पवेलियन जाते समय यूं किया रिएक्ट..देखें Video

हैदराबाद के खिलाफ मैच में आरसीबी के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. कप्तान कोहली केवल 6 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि एबी डिविलियर्स ने अर्धशतकी. पारी खेली लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. एबी ने अपने आईपीएल करियर का 41वां अर्धशतक जमाया. 

डिविलियर्स 43 गेंद पर 56 रन बनाकर टी-नटराजन की सटीक यॉर्कर का शिकार बने, अपनी पारी में मिस्टर 360 ने 5 चौके जमाए. हैदराबाद के लिए जेसन होल्डन ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बनाए.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: