
Mitchell Starc video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 (England vs Australia, 3rd T20I) मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. भले ही मैच पूरा नहीं हो पाया लेकिन मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अधुरे मैच में सुर्खियां बटोर ली. दरअसल, बारिश की कारण मैच को 12 ओवर का कर दिया गया था लेकिन सिर्फ इंग्लैंड की टीम ही 12 ओवर खेल पाई. वहीं, दूसरी ओर बारिश के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी नहीं कर पाई. लेकिन इंग्लैंड की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी स्टार्क ने कुछ ऐसा किया जिसने खूब सुर्खियां बटोरी. हुआ ये कि इंग्लैंड की पारी के 5वें ओवर में स्टार्क बैटर डेविड मलान के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे तो वहीं जोस बटलर (Jos Buttler) नॉन स्ट्राइक पर खड़े थे.
ऐसे में इसी ओवर की चौथी गेंद की जिसपर मलान ने गेंद को डिफेंस किया. वहीं, जब स्टार्क ने गेंद को पकड़ा और वापस अपने रनरअप पर लौटने लगे तभी उन्होंने नॉन स्ट्राइक पर खड़े जोस बटलर की ओर देखकर कहा, 'मैं दीप्ति नहीं हूं, इसीलिए मैं ऐसा नहीं करूंगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप क्रीज से जल्दी बाहर जा सकते हो.' जिसे सुनने के बाद बटलर ने रिएक्ट किया और कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा किया. दोनों फिर एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए भी दिखाई दिए थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल नॉन स्ट्राइक पर खड़े बटलर गेंदबाज द्वारा गेंद करने से पहले ही अपनी क्रीज से बाहर निकल रहे थे. ऐसे में स्टार्क ने चेतावनी देते हुए दीप्ति का नाम किया.
SOUND
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) October 14, 2022
What do you think about this event between Mitchell Starc and @josbuttler? #JosButtler #MitchellStarc #AUSvENG #SonySportsNetwork pic.twitter.com/rA3D5yxwFP
बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड और भारतीय महिला टीम के बीच मैच के दौरान भारत की दीप्ति ( Deepti Sharma) ने अहम मौके पर इंग्लैंड बैटर चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हुई थी. क्रिकेट के नियम पर भी काफी बवाल मचा था. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने दीप्ति शर्मा द्वारा किए गए रन आउट को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के विपरीत बता था.
मल्टीप्लेक्स में INDvsPAK! अब टी20 वर्ल्ड कप के मैच INOX के सिनेमाघरों में देख सकेंगे आप, जानें डिटेल्स
बुमराह की जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए मो. शमी, और पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय टीम?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं