विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2022

मिचेल स्टार्क जिसकी करते थे आलोचना उसको लेकर ही दे डाली अफ्रीकी बल्लेबाज़ को चेतावनी, कमिंस भी नाखुश

AUS vs SA Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क (Mitchell Starc) ने शुरुआत में डिब्रून को मजाक में कहा कि वह ‘पिच के बीच में खड़े हैं’

मिचेल स्टार्क जिसकी करते थे आलोचना उसको लेकर ही दे डाली अफ्रीकी बल्लेबाज़ को चेतावनी, कमिंस भी नाखुश
AUS vs SA Test: मिशेल स्टार्क ने फॉक्स क्रिकेट से कहा

AUS vs SA Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जिसकी करते थे आलोचना उसको लेकर ही दे डाली अफ्रीकी बल्लेबाज़ को चेतावनी, Cummins भी नाखुश स्टार्क (Mitchell Starc) ने गुरुवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज थ्युनिस डिब्रून (Theunis de bruyn) को अपनी नाखुशी जाहिर कर दी थी क्योंकि वह गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले काफी आगे निकल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के 32 साल के तेज गेंदबाज स्टार्क ने शुरुआत में डिब्रून को मजाक में कहा कि वह ‘पिच के बीच में खड़े हैं' लेकिन बाद में कड़ा रुख अपनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज को चेतावनी दी कि अगर वह लगातार आगे निकलते रहेंगे तो वह उन्हें ‘मांकडिंग' (गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से आगे निकलने पर रन आउट करना) कर देंगे. दक्षिण अफ्रीका पर पारी और 182 रन की जीत के बाद स्टार्क ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘‘मैंने कल रात (बुधवार को) उससे डिब्रून (De Bruyn) से बात की क्योंकि वह कल ऐसा कर रहा था. इसके बाद जब मैं रुका तो वह पिच के बीच में खड़ा था. '' डिब्रून अंतत: 28 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. स्टार्क ने कहा, ‘‘उसने कहा कि वह जानबूझकर ऐसा नहीं कर रहा. अगर मुझे (गेंदबाजी करते हुए) अपना पैर लाइन के पीछे रखना है तो तुम कम से कम अपना बल्ला तो लाइन के पीछे रख सकते हो.''

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है (गेंद फेंकने से पहले आगे निकलने की)। आप देख सकते हैं कि वह कितना आगे निकल रहा था.'' एक समय अनुचित खेल लेकिन वैध माने जाने वाले ‘मांकडिंग' (Mankading) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अब रन आउट की श्रेणी में डाल दिया है. एक अक्टूबर से अब यह नियमों में ‘अनुचित खेल' के अंतर्गत नहीं आता. स्टार्क हालांकि ‘मांकडिंग' (Mankading) के धुर आलोचक रहे हैं जिसे अनौपचारिक रूप से यह नाम पूर्व भारतीय क्रिकेट वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) पर मिला. उनकी इस टिप्पणी ने काफी सुर्खिया बटोरी दी जब अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान उन्होंने कहा था कि वह दीप्ति (शर्मा) नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति (Dipti Sharma) के एकदिवसीय मैच के दौरान इंग्लैंड की चार्ली डीन (Charlie Din) को आउट करने के संदर्भ में कह रहा था. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कई खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और उनके गेंदबाज अगर चाहते तो उनके पास उन्हें रन आउट करने का अधिकार था.

ये भी पढ़े- 

सूर्या के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस पुरस्कार के लिए स्मृति मंधना भी नामित

IND vs PAK Test: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा टेस्ट मुकाबला!, MCC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कह दी बड़ी बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: