विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2025

IND vs NZ, Final:  '115 किमी प्रति घंटे की आर्म बॉल ने झकझोर दिया', वरुण चक्रवर्ती की 'रहस्यमयी' गेंदबाजी को देख दहशत में हैं मिचेल सैंटनर

Mitchell Santner react on Varun Chakaravarthy, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करने वाली है. इस मैच में वरुण भारत की ओर से सबसे बडे़ एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

IND vs NZ, Final:  '115 किमी प्रति घंटे की आर्म बॉल ने झकझोर दिया', वरुण चक्रवर्ती की 'रहस्यमयी' गेंदबाजी को देख दहशत में हैं मिचेल सैंटनर
Mitchell Santner react on Varun Chakaravarthy 'mystery,

Mitchell Santner on Varun Chakaravarthy : चैंपियंस ट्रॉफी (IND vs NZ Champions Trophy Final) का नया बादशाह कौन होगा - क्या 12 साल में दूसरी बार भारत बनेगा चैंपियन ? या फिर 25 साल बाद न्यूजीलैंड एक बार फिर बनेगा विजेता. संयोग देखिए 25 साल पहले भी न्यूजीलैंड ने भारत को मात देकर ही अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था. हालांकि उसके बाद कभी वह दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नहीं पहुंचे थे, लेकिन भारत को ही डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में हराकर उन्होंने अपना दूसरा आईसीसी खिताब जीता था. भारत ने फाइनल का सफर जहां अपराजित रहते हुए तय किया है तो न्यूजीलैंड को इसी मैदान पर पिछले रविवार भारत के ही हाथों एकमात्र हार मिली थी. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो न्यूजीलैंड ने लाहौर में साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल का सफर तय किया है.

इस बार दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया है. लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ा एक्स फैक्टर वरुण चक्रवर्ती (Mitchell Santner on Varun Chakaravarthy)  हैं. स्टेज ग्रुप में कीवी टीम के खिलाफ खेले गए मैच में वरुण ने 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया था. अब इस फाइनल में भी वरुण से काफी उम्मीदें हैं.  वहीं, फाइनल से पहले मिचेल सैंटनर ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर बात की है. 

Latest and Breaking News on NDTV

मिचेल सैंटनर ने की वरुण चक्रवर्ती की तारीफ

भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले की पूर्व संध्या पर मिचेल सैंटनर ने 33 साल स्पिनर की प्रशंसा की और यहां तक कि उनकी तेज आर्म-बॉल के बारे में भी बात की जिसने उन्हें ग्रुप स्टेज मैच में चकरा दिया. कीवी कप्तान ने कहा, "थोड़ा सा रहस्य है, लेकिन यह पहली बार था जब कुछ खिलाड़ी उनका सामना कर रहे थे.. मुझे लगता है कि वे सीखेंगे. अगर पिच इसी तरह से खेलती है, तो उनके खिलाफ मुकाबला करना चुनौतीपूर्ण होगा."

वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने भी कहा कि उनकी टीम को वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी से बचने के लिए अच्छी रणनीति बनानी होगी. स्टीड ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उसने हमारे खिलाफ पिछले मैच में 42 रन देकर पांच विकेट लिए थे इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह खेलेगा. वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और हमारे खिलाफ पिछले मैच में उसने अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया था. वह इस मैच में हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है.'

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें अपनी सोच इस पर केंद्रित करनी होगी कि हम कैसे उसे नाकाम कर सकते हैं और किस तरह से उसके खिलाफ रन बना सकते हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com