विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2020

फैन ने मिशेल मैक्लेघन से पूछा रिटायरमेंट कब ले रहे हैं, तो मिला ऐसा मजेदार जवाब

न्यूजीलैंड के ऑलाउंडर मिशेल मैक्लेघन (Mitchell McClenaghan) से ट्विटर पर एक फैन ने उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया जिसके जवाब में जो रिएक्शन आया वो काफी रोचक रहा, मैक्लेघन ने उस फैन सलाह देते हुए ट्वीट किया है

फैन ने मिशेल मैक्लेघन से पूछा रिटायरमेंट कब ले रहे हैं, तो मिला ऐसा मजेदार जवाब
मिशेल मैक्लेघन ने फैन के सवाल पर रोचक जवाब देकर जीत लिया दिल

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया है. ऐसे में क्रिकेटर्स अपने घर पर रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. वहीं, क्रिकेटर ट्विटर पर भी फैन के साथ बातचीत करते हुए भी नजर आ रहे हैं. न्यूजीलैंड के ऑलाउंडर मिशेल मैक्लेघन (Mitchell McClenaghan) ट्विटर पर आजकल ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं और साथ ही क्रिकेट फैन्स के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं. बता दें कि ट्विटर पर एक फैन ने उनसे उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया जिसपर मैक्लेघन ने जो जवाब दिया उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फैन ने उनसे पूछा कि आप क्रिकेट से संन्यास कब ले रहे हैं, इसके जवाब में मैक्लेघन ने रिएक्शन देते हुए लिखा, जब तुम अपने मूंछ को अच्छी तरह से बढ़ा लोगे. मैक्लेघन (Mitchell McClenaghan) का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि मैक्लेघन आईपीएल (IPL 2020) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का हिस्सा हैं, वह लगातार 3 साल तक इस टीम से जुड़े हुए हैं.. इससे पहले ट्विटर पर फैन्स से बात-चीत करने के कम्र में उन्होंने धोनी को लेकर भी कुछ ऐसी बातें कही थी जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी. एक फैन ने उनसे धोनी (Dhoni) के बारे में कुछ कहने के लिए ट्विटर पर कहा था तो मैक्लेघन ने कहा था कि मैं धोनी को गेंदबाजी करना पसंद नहीं करूंगा.

न्यूजीलैंड क्रिकेटर का यह जवाब लोगों को काफी पसंद आया था. बता दें कि मैक्लेघन पाकिस्तान सुपरलीग (PSL) में कराची किंग्स की टीम का हिस्सा थे. जब वो पाकिस्तान से लौटकर अपने देश गए थे तो उन्होंने ने खुद को कोरोनावायरस से बचने के लिए खुद को 14 दिनों तक अपने परिवार से अलग कर सेल्फ-आइसोलेशन की प्रक्रिया को अपनाते हुए नजर आए थे. 


देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 1071 मामले सामने आए हैं. इस बीमारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 100 मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन (Lockdown), सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) समेत हर संभव कदम उठा रही है. 

वीडियो: करियर को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com