Mitchell Marsh ने खुद को किया चोटिल, 'ऐसी मिसाल' कभी नहीं सुनी होगी आपने, उड़ रहा मजाक

Mitchell Marsh ने खुद को किया चोटिल,  'ऐसी मिसाल' कभी नहीं सुनी होगी आपने, उड़ रहा मजाक

Mitchell Marsh की फाइल फोटो

खास बातें

  • अजी! ऐसे कौन करता है जी !
  • अब दोबारा कभी ऐसा मत करना Mitchell Marsh!
  • अब गुस्साए होत क्या...!!
सिडनी:

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) का पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. और इसके पीछे का कारण भी ऐसा है, जो आपने पहले शायद ही सुना होगा. और जब आप इस बारे में जानेंगे, तो आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्श (Mitchell Marsh) ने रविवार को तस्मानिया के खिलाफ शैफील्ड शील्ड मैच में 53 रन पर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में दीवार पर अपना गुस्सा निकाला. और यह गुस्सा शान मार्श पर भारी पड़ गया

यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly ने पूर्व कप्तान MS Dhoni को लेकर दिया यह बड़ा बयान, बोले...

हुआ यह है कि दीवार पर मुक्का मारने के कारण उनके दायें हाथ में चोट लग गयी. उनकी इस हरकत को ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने ‘बेवकूफाना'करार दिया.  स्कैन से पता चला है कि हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. मार्श ने इसके बाद अपनी हरकत के लिये माफी मांगी और कहा कि उन्हें छह सप्ताह तक खेल से बाहर रहना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें: R. Ashwin पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया, KXI Punjab के कोच Anil Kumble ने कहा

इसका मतलब है यह है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ 21 नवंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.मार्श ने पत्रकारों से कहा, ‘मेरी बीच की उंगली पर चोट लगी है, कलाई के ठीक नीचे फ्रैक्चर हुआ है.' क्या उन्होंने इस संबंध में लैंगर से बात की? इस सवाल पर मार्श ने कहा, ‘उन्होंने मुझे कहा कि तुम असल में बेवकूफ हो.'मार्श ने कहा, ‘यह मेरे लिए अच्छा सबक है. उम्मीद है इससे दूसरे लोग भी सबक लेंगे. 

VIDEO: दक्षि ण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आखिर में यह क्रिकेट का खेल है. कुछ अवसरों पर आप चूक जाते हो तो कभी आउट हो जाते हो. इसके लिये आप दीवार पर गुस्सा नहीं उतार सकते'