
Mitchell Marsh Cleared To Play As Batter In IPL 2025: चोट की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने जरुर चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था. मगर वह आईपीएल 2025 में शिरकत करने के लिए तैयार हैं. जिसके लिए उन्हें बतौर बल्लेबाज खेलने के लिए मंजूरी मिल गई है. खबर आ रही है कि वह अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे.
मार्श को पीठ में थी दिक्कत
मिचेल मार्श को जारी साल के पहले महीने में ही पीठ दर्द की समस्या सामने आई थी. जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मार्श को डिस्क संबंधी समस्या थी. जिसे वह सितंबर 2024 में इंग्लैंड दौरे से ही झेलते आ रहे थे.
सलाह के बाद मार्श को मिली थी आराम
लगातार दर्द के बीच मार्श ने फरवरी माह के शुरुआत में विशेषज्ञ की तरफ रुख किया. जहां उन्हें इस समस्या से उबरने के लिए आराम का सलाह दिया गया था. मौजूदा समय में मार्श अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास करना शुरू कर किया है.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को आईपीएल 2025 में बतौर बल्लेबाज खेलने की अनुमति मिली है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
एलएसजी की टीम ने पिछले साल की मेगा नीलामी में मार्श को 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा था. मार्श के अलावा टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भी इस टीम का हिस्सा हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि यह ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी आगामी सीजन में लखनऊ के लिए धमाल मचा सकती है.
यह भी पढ़ें- क्या खत्म हो गया पाकिस्तान को चैंपियन बनाने वाले कप्तान का करियर? मैदान छोड़ अब थामी यह जिम्मेदारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं