विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2024

बुमराह नहीं बल्कि यह खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी मुसीबत, पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन का ऐलान

Michael Vaughan on Yashavi Jaiswal: तीसरे टेस्ट से पहले माइकल वॉन ने एक ऐसी बात कही है जिसने यकीनन इंग्लैंड खेमे में हड़कंप मचा दिया होगा

बुमराह नहीं बल्कि यह खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी मुसीबत, पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन का ऐलान
ENG vs IND माइकल वॉन का बड़ा ऐलान

Michael Vaughan on Yashavi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम 106 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही थी. भारत के यशस्वी जायसवाल ने शानदार 209 रन बनाए थे. जायसवाल की पारी ने टेस्ट मैच में भारत की जीत की नींव रखी थी. जायसवाल की पारी ने फैन्स ही नहीं बल्कि पूर्व दिग्गजों का दिल जीत लिया है. एक ओऱ जहां जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लेकर तहलका मचा दिया तो वहीं दूसरी ओर जायसवाल के शतक ने महफिल लूटने का काम किया है. वही, पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने जायसवाल कोलेकर बात की है और इंग्लिश टीम को तीसरे टेस्ट से पहले चेतावनी दे डाली है. 

पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ( Michael Vaughan) ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर जायसवाल (Yashavi Jaiswal) को लेकर बात की और कहा कि,  "वह पिछले साल मुंबई में जयसवाल से मिले थे और अगले दिन उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपना पहला IPL शतक बनाया और अब उसने "दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम" के खिलाफ दोहरा शतक ठोकने में सफलता हासिल की . मैं कहूंगा कि वह इंग्लैंड के लिए एक समस्या है. वह एक मुद्दा है. वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं."

यह भी पढ़ें: 

'यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास...', जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया

'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

बता दें कि जायसवाल टेस्ट  में दोहरा शतक बनाने वाले इतिहास में तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 22 साल और 37 दिन की उम्र में जायसवाल ने टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया. भारत के लिए दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी विनोद कांबली हैं, जिनकी उम्र 21 साल और 35 दिन थी जब उन्होंने 1994 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 224 रन बनाए थे. भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपना पहला दोहरा शतक उस समय लगाया था जब उनकी उम्र   21 साल और 283 दिन की थी. गावस्कर ने साल 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 220 रन बनाए थे.

भारत बनाम इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज शेड्यूल (IND vs ENG)

तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: