विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2024

ENG vs SL: माइकल वॉन ने इस धाकड़ खिलाड़ी को बताया इंग्लैंड क्रिकेट का महान बल्लेबाज़

Michael Vaughan on England Greatest Batter: वॉन ने इंग्लैंड क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ के तौर पर अपने पसंदीदा खिलाडी का नाम बताया है

ENG vs SL: माइकल वॉन ने इस धाकड़ खिलाड़ी को बताया इंग्लैंड क्रिकेट का महान बल्लेबाज़
Michael Vaughn England Greatest Batter

Michael Vaughan on England Greatest Batter: जो रूट के 34 टेस्ट शतकों के प्रभावशाली मील के पत्थर ने क्रिकेट के दिग्गजों में प्रशंसा की लहर पैदा कर दी है, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने 33 वर्षीय खिलाड़ी को देश का "सबसे महान" बल्लेबाज घोषित किया है. जो रूट ने गुरुवार को लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपना 33वां टेस्ट शतक जड़ा और इंग्लैंड के दिग्गज एलिस्टर कुक के सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में बराबरी कर ली. उन्होंने शनिवार को अपना दूसरा शतक जड़ते हुए एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी बन गए.

वॉन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा, "यह एक बड़ी उपलब्धि है. यह मुकाम उन्होंने अपनी तकनीक और क्षमता से हासिल किया. जो रूट एक दिग्गज बल्लेबाज और एक बेहतरीन रोल मॉडल भी हैं. साथ ही वह एक शानदार इंसान और बेहतरीन खिलाड़ी हैं." रूट के हालिया प्रदर्शन में उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 143 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 483 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा.

वॉन ने आसानी से रन बनाने में रूट की क्षमता पर कहा, "विपक्ष को हमेशा ऑफ साइड में स्क्वायर के पीछे चार फील्डर रखने पड़ते हैं क्योंकि रूट वहां काफी आसानी से शॉट खेलते हैं. वह सामान्य रूप से खेल रहे हैं, बिना कोई जोखिम लिए स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं. कितनी बार आप देखते हैं कि उन्होंने कुछ ही समय में 25 रन बना लिए हैं?" अनेक पुरस्कारों के बावजूद रूट, जिन्होंने 10 देशों के खिलाफ शतक बनाए हैं, अभी तक ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं बना पाए हैं, जो उनके शानदार रिकॉर्ड के लिए एक बड़ा दाग है.

"उनके खेल में केवल एक ही चीज की कमी है, वह है ऑस्ट्रेलिया में उनका बड़ा शतक. लेकिन मैं कल्पना नहीं कर सकता कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में एशेज में वे इन आंकड़ों को नहीं बदलेंगे." कुक, जो 2012 में रूट के डेब्यू के समय कप्तान थे. वे भी रूट की शानदार बल्लेबाजी से खुश नजर आए. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य बल्लेबाज में इतनी आसानी से रन बनाने की क्षमता है. हमारे समय में केवल वॉन और इयान बेल जैसे इंग्लैंड के कुछ बहुत ही शानदार बल्लेबाज हुए हैं. लेकिन रूट इस स्तर से कहीं ऊपर नजर आते हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: