विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2023

IND vs AUS: "इसलिए मैं KL Rahul के लिए लड़ूंगा", रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की चौंकाने वाली सलाह

IND vs AUS: पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, "वह एक अच्छा खिलाड़ी है, वह काफी कठिन ट्रेनिंग करेगा और वह हमारे लिए कमबैक वाला है. अगर टीम जीत रही है तो मुझे लगता है कि वह (रोहित) उन खिलाड़ियों को रख सकता है जो कुछ समय के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैं केएल राहुल के लिए लड़ूंगा."

IND vs AUS: "इसलिए मैं KL Rahul के लिए लड़ूंगा", रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की चौंकाने वाली सलाह
Rohit Sharma

India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही चार मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई हुई भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए.स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के दमदार प्रदर्शन से पहले दो टेस्ट मैचों में जीत के बाद भारत ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को अपने पास बरकरार रखा है. हालांकि तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) के पहले दिन की कहानी कुछ अलग रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम केवल 109 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसके बाद उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 47 रनों की बढ़त ले ली. 

टीम में बदलाव करते हुए मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया. वहीं फॉर्म से संघर्ष कर रहे ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) की जगह शुभमन गिल को टीम लाया गाय. राहुल को खराब फॉर्म के चलते दूसरे टेस्ट के बाद टीम की उप-कप्तानी से हटा दिया गया.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कहा है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस तथ्य को देखते हुए राहुल का समर्थन कर सकते हैं कि टीम इस समय जीत रही हैं. क्लार्क ने रेवस्पोर्ट्स पर कहा, "मैं वास्तव में केएल राहुल को पसंद करता हूं. वह एक महान युवा और बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. भारत इस समय जीत रहा है इसलिए अगर मैं कप्तान होता तो उसके लिए लड़ रहा होता. मैं कहूंगा, हम जीत रहे हैं, मुझे पता है कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं है, लेकिन हम उसे अभी टीम में रख सकते हैं."

IND vs AUS: "मुझे फैंस पर तरस आता है", ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने इंदौर पिच की आलोचना करते हुए कहा

IND vs AUS: "पिच क्यूरेटरों को विकेट तैयार करने के लिए समय नहीं मिला", विक्रम राठौड़ के बयान ने खड़े किए सवाल

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "वह एक अच्छा खिलाड़ी है, वह काफी कठिन ट्रेनिंग करेगा और वह हमारे लिए कमबैक वाला है. अगर टीम जीत रही है तो मुझे लगता है कि वह (रोहित) उन खिलाड़ियों को रख सकता है जो कुछ समय के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैं केएल राहुल के लिए लड़ूंगा."

क्लार्क ने कहा कि राहुल को शायद ही कभी भाग्य का साथ मिला हो. राहुल ने नाथन लियोन (Nathan Lyon) की एक डिलीवरी को जोरदार शॉट लगाया और गेंद शॉर्ट लेग पर खेड़े पीटर हैंड्सकॉम्ब के पैड से जा टकराई और एलेक्स केरी को आसान कैच मिल बैठा.

क्लार्क ने कहा, "जिस तरह से वह आउट हुआ, मुझे उसके लिए बहुत खेद हुआ. कभी-कभी जब किस्मत खराब होती तो ऐसा होता है. आप बल्लेबाजी करते समय मैदान के चारों ओर देखते हैं और ऐसा लगता है कि 20 क्षेत्ररक्षक हैं. अन्य समय में कोई फर्क नहीं पड़ता, हर बार जब आप इसे हिट करते हैं, गेंद गैप में जाने लगती है."

उन्होंने कहा, "यही फॉर्म के बारे में है. लंबे समय में, आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इसके जरिए रास्ता खोज लेते हैं. अगर भारत को लगता है कि राहुल उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने जा रहे हैं, तो आपको विश्वास बनाए रखना होगा. बेशक यह मानसिक है, आपको बस थोड़े से भाग्य की जरूरत है. वह गेंद जिसे आप निक करते हैं, कीपर के पास जाती है, बस थोड़ी वाइड होने पर यह चौके के लिए जाती है. या वह जिसे उसने बल्ले से पैड पर मारा और कैच हो गया, जो सिंगल या डबल के लिए जा सकता था. बस कुछ किस्मत की जरूरत है. मुझे लगता है कि राहुल एक सुपर खिलाड़ी हैं."

IND vs AUS 3rd Test: रन लेते वक्त शुभमन गिल हुए चोटिल, चोट की तस्वीरें हुई वायरल, फैंस की बढ़ी चिंता

IND vs AUS 3rd Test: पहले दिन का खेल खत्म, 156/4 का स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया के पास 47 रन की बढ़त

WPL 2023: चार मार्च से महिला क्रिकेटर्स बिखेरेंगी जलवा, जानिए कैसे देख पाएंगे LIVE मैच?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: