विज्ञापन

Michael Clarke: सीएसके के खिलाफ कप्तानी में ऋषभ पंत से कहां हुई गलती? माइकल क्लार्क ने बताया

Michael Clarke, Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, 30th Match: सीएसके के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत से कहां गलती हुई? इसका जवाब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने दिया है.

Michael Clarke: सीएसके के खिलाफ कप्तानी में ऋषभ पंत से कहां हुई गलती? माइकल क्लार्क ने बताया
Michael Clarke

Michael Clarke, Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, 30th Match: आईपीएल के 18वें सीजन का 30वां मुकाबला बीते कल (14 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ में खेला गया. जहां सीएसके की टीम पांच विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान कैप्टन पंत ने अच्छे टच में नजर आ रहे रवि बिश्नोई के पूरे ओवर नहीं करवाए. जिसपर बहस शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी पंत के इस निर्णय से नाखुश हैं.

मैच समाप्त होने के बाद उन्होंने अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'जिस हालात में खेल था, उस वक्त रवि बिश्नोई की ओर आपको जाना चाहिए था. ऋषभ यहीं गलत साबित हो गए और उन्हें मैच से हाथ धोना पड़ा.'

दरअसल, आईपीएल के नए प्लेइंग कंडीशन रूल के अनुसार अब 11वें ओवर के बाद गेंदबाजी टीम को नया गेंद लेने का विकल्प मिलता है, क्योंकि उस पिच पर नमी ज्यादा थी. क्लार्क चाहते थे कि पंत बिश्नोई से उनका अंतिम ओवर करवाते, क्योंकि सीएसके को वहां से 44 रनों की जरूरत थी. सीएसके के बल्लेबाज बिश्नोई के आगे कुछ खास रंग नहीं जमा पा रहे थे.

बहरहाल, एलएसजी के कप्तान ने भी पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में इस बात को स्वीकार किया. क्लार्क ने कहा, 'आपके पास नई गेंद थी, दोनों साइड से तेज गेंदबाजी करवा रहे थे. पेस जरूरी थी, लेकिन उस वक्त आपको अलग-अलग एंगल से सोचना पड़ता है.' 

चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से मिली जीत 

आपको बता दें एलएसजी ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. वहीं चेन्नई ने इस लक्ष्य को 19.3 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त करते हुए जीत हासिल कर ली.

यह भी पढ़ें- शिवम दूबे के बजाय धोनी को क्यों मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच'? जानें इसके पीछे का नियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: