
Michael Clarke on RCB: आईपीएल 2025 का पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा. यह मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. फैन्स को उम्मीद है कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगी और पहली बार खिताब जीतने में सफल रहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आरसीबी टीम को लेकर अपनी राय दी है. बता दें कि इस बार आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार करने वाले हैं. टीम के पास नए खिलाड़ी और कप्तान हैं. ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्लार्क को लेकर अपनी राय दी औऱ कहा कि इस बार टीम अलग है और टीम में अब सुपरस्टार कल्चर नहीं है जिससे टीम को फायदा मिलेगा. बियोंड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए क्लार्क ने कहा, "यह आरसीबी टीम अलग है. हमारे दिमाग में अभी भी वह समय याद आता है जब उनके पास एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और दूसरे सुपरस्टार थे. आम तौर पर टीम के खेल में सुपरस्टार्स की बात नहीं होती. यह इस बारे में होता है कि आप एक टीम के रूप में कैसे तालमेल बिठाते हैं."
क्लार्क को उम्मीद है कि आरसीबी इस बार अच्छा परफॉर्मेंस कर पाएगी. वहीं, क्लार्क ने मुंबई इंडियंस टीम को लेकर भी बात की और कहा "पिछले सीजन में कप्तान बदलने की वजह से काफी उथल-पुथल मची थी. कप्तान के तौर हार्दिक का वहां मौजूद रहना मुश्किल था क्योंकि रोहित शर्मा के फैन्स काफी हैं. र कोई चाहता था कि वह कप्तान बने रहे. पंड्या को घरेलू प्रशंसकों ने हूट किया और ईमानदारी से कहूं तो यह देखना मुश्किल था. मुझे लगता है कि यह सीजन काफी अलग होगा. हार्दिक ने अपने खेल से सम्मान अर्जित किया है. इस बार यह टीम भी काफी बेहतर करने वाली है."
रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु (RCB) – रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी
मुंबई इंडियंस (MI) – हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं