
Michael Clarke on FAVOURITE Indian player: माइकल क्लार्क ने ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को लेकर बात की और बताया कि ये दो खिलाड़ी भारतीय नई पीढ़ी के सुपरस्टार हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में काफी अहम साबित होने वाले हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने TAB यूट्यूब चैनल पर बात करते कहा कि, "इस सीरीज में जायसवाल को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं. मुझे लगता है कि जायसवाल तेज गेंदबाजों को बेहतर तरीके से खेलते हैं. तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनके हुक शॉट शानदार होते हैं. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ जायसवाल कैसे खेलते हैं. पारी की शुरुआत में जायसवाल तेज गेंदबाजों का सामना कैसे करेंगे. यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है." (Michael Clarke ON Yashasvi Jaiswal and Rishabh Pant)
माइकल क्लार्क ने आगे कहा, "यकिनन जायसवाल एक स्टार है और उनसे भविष्य की काफी उम्मीदें बंधी हुई है. उसके अंदर आक्रमकता भी है. जायसवाल और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बीच का मुकाबला देखने के लिए मैं काफी इच्छुक हूं." पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि, भारतीय क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए भी काफी अच्छा है कि ऐसे-ऐसे खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में आ रहे हैं."
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आगे ऋषभ पंत को भी विश्व क्रिकेट का सबसे तूफानी बल्लेबाज करार दिया है. क्लार्क ने कहा कि, "पंत को देखना काफी अच्छा अनुभव होगा. पंत भारतीय क्रिकेट के 'एक्स' फैक्टर हैं. इसमें कोई शक नहीं है. उसकी जर्नी कमाल की रही है. मुझे पंत काफी टैलेंटेड लगते हैं. "
माइकल क्लार्क ने ये भी कहा कि. मुझे लगता है कि भारत को सीरीज जीतना है कि पंत को बेहतर फॉर्म में रहना होगा. तकनीकी रूप से पंत मुझे काफी शानदार बैटर लगते हैं. पंत और जायसवाल भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी के सुपरस्टार हैं."
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: "असाधारण प्रतिभा...दुनिया देखकर चौंक जाएगी", युवराज सिंह ने भारत के इस बल्लेबाज को लेकर की भविष्यवाणी
इन दो खिलाड़ियों के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने विराट कोहली को लेकर भी बात की और कहा, "ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. मुझे लगता है कि उनका रिकॉर्ड भारत से बेहतर है. ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने छह शतक लगाए हैं. अगर भारत को यह सीरीज जीतनी है, तो विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने होंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं