MI vs SRH: टी20 विश्व कप से पहले आई यह बहुत ही अच्छी खबर, हार्दिक के फैंस चहक उठे सोशल मीडिया पर

Hardik Pandya: पांड्या को लेकर समस्या कई दिनों से चल रही है, लेकिन अब इसके सुलझने की टाइमिंग बहुत ही अच्छी है

MI vs SRH: टी20 विश्व कप से पहले आई यह बहुत ही अच्छी खबर, हार्दिक के फैंस चहक उठे सोशल मीडिया पर

Hardik Pandya: पांड्या के दिन सुधरने शुरू हो गए हैं.

नई दिल्ली:

अभी भारत के अपना टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अभियान शुरू करने में खासा समय बाकी बचा है, लेकिन अभी कई बॉक्स हैं, जो उसे टिक करने बाकी हैं. सबसे बड़ा बॉक्स तो खुद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, जिनकी बल्ले की "बीमारी" अभी तक नहीं सुलझ सकी है. लेकिन अच्छी बात यह है कि एक पुरानी बीमारी का इलाज मिलना शुरू हो गया है. हालात कितने अच्छे रहते हैं, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चाहने वालों को जरूर चहकने का मौका मिल गया है. सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में हार्दिक ने न केवल पूरा कोटा ओवर गेंदबाजी की, बल्कि तीन विकेट भी चटकाए. खूब जोर देने पर भी याद नहीं आता कि पांड्या ने आखिरी बार तीन विकेट कब लिए थे, लेकिन टी20 विश्व कप से पहले यह भारतीय टीम के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. पूरा कोटा डालने के लिहाज से भी और प्रदर्शन के लिहाज से भी. फैंस सोशल मीडिया पर जमकर चहकर रहे हैं. रोहित के चेहरे पर भी खुशी महसूस की जा सकती है. यह प्रदर्शन रोहित को खासा कॉन्फिडेंस देगा. हार्दिक ने कोटे के 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

इस रिएक्शन के बहुत कुछ पता चल जाता है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चाहने वालों को भी गुबार निकालने का मौका मिल ही गया