
IPL 2020 MI vs RR: किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच के दौरान खतरनाक दिख रहे जोस बटलर (Jos Buttler) का बाउंड्री पर एक ऐसा कैच लिया जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है. पोलार्ड ने बटलर के द्वारा मारे गए शॉट पर लॉग ऑऩ बाउंड्री पर उछल कर कैच लिया, लेकिन 3 कोशिश में ही कैच को लेने में सफल रहे. बटलर ने गेंदबाज जेम्स पैटिनसन की गेंद पर छक्का मारने के लिए हवा में शॉट खेला जो सीधे लॉग ऑऩ बाउंड्री के पार जा रही थी. ऐसे में बाउंड्री पर खड़े पोलार्ड ने हवा में उछल कर एक हाथ से कैच लेने की कोशिश की, हालांकि गेंद उनके हाथ में आई लेकिन पहली कोशिश में कैच को पकड़ नहीं पाए. गेंद उनके हाथ से निकल कर जमीन पर गिरती उससे पहले ही किसी तरह से पोलार्ड ने तीसरी कोशिश में गेंद को पकड़ लिया. इस तरह से बटलर की धुआंधार 70 रनों की पारी खत्म हुई.
1500 and counting runs for @josbuttler in IPL.#Dream11IPL pic.twitter.com/qgLJbnR5oi
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2020
बटलर ने 44 गेंद पर 40 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. Jos Buttler का आईपीएल में यह 10वां अर्धशतक था. बटलर का कैच जिस तरह से पोलार्ड ने लिया सोशल मीडिया पर उनके कैच की बातें होने लगीं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने पोलार्ड के कैच पर अपना रिएक्शन दिया और ट्वीट में लिखा कि पोलार्ड ही ऐसा कैच ले सकते हैं.
What a Catch from Kieron Pollard , Only he can pull it of Stunner like this | #IPL2020 | #RRvsMI pic.twitter.com/BrigTWMzFj
— Mᴀᴛʜᴀɴ Wʀɪᴛᴇs (@Cric_life59) October 6, 2020
HA HA HA.... only @KieronPollard55 can take such catches consistently! #MIvRR #IPL2020
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 6, 2020
बटलर ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 1500 रन भी आईपीएल में पूरे कर लिए हैं. बता दें कि मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 193 रन 20 ओवर में बनाए थे. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की औऱ सबसे ज्यादा 79 रन बनाए और नाबाद रहे. राजस्थान की ओर से केवल बटलर ही एक मात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने जमकर बल्लेबाजी की. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ बटलर ने पिछली 3 पारी में क्रमश: 94*, 89 और 70 रनों की पारी खेली है. राजस्थान ने मुंबई को 57 रनों से हराकर फिर से प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं