विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

'सूर्या को रोक पाना मुश्किल था..', SKY की तूफानी पारी देखकर हैरान रह गए RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी

Faf du Plessis on Suryakumar Yadav: आरसीबी को मिली हार ने उनके लिए प्ले ऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है. अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचना है तो अपने सभी मैच जीतने होंगे. बता दें कि मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की औऱ कहा कि, 'हमारे लिए सूर्या को रोक पाना मुश्किल था.'

'सूर्या को रोक पाना मुश्किल था..', SKY की तूफानी पारी देखकर हैरान रह गए RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी
Faf du Plessis on Suryakumar Yadav

Faf du Plessis on Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav IPL) और नेहल वढेरा के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की शतकीय साझेदारी से मुंबई इंडियन्स मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया. मुंबई इंडियन्स ने आरसीबी के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार (35 गेंद में 83 रन, सात चौके, छह छक्के) और वढेरा (34 गेंद में 52 रन, चार चौके, तीन छक्के) के बीच 66 गेंद में 140 रन की साझेदारी से 21 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज इशान किशन (21 गेंद में 42 रन, चार चौके, चार छक्के) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली. 

आरसीबी को मिली हार ने उनके लिए प्ले ऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है. अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचना है तो अपने सभी मैच जीतने होंगे. बता दें कि मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की औऱ कहा कि, 'हमारे लिए सूर्या को रोक पाना मुश्किल था.'

आरसीबी के कप्तान ने कहा कि, 'जब सूर्या इस तरह से बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उनको रोक पाना मुश्किल होता है. स्काई सर्वश्रेष्ठ में से एक है, जब वह चल रहा होता है तो उसे रोकना मुश्किल होता है.', इसके अलावा डुप्लेसी ने ये भी कहा कि, हमने मच में 20 रन कम बनाए. मुंबई ने शानदार तरह से रन चेक किया.  उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई भी है. हम आखिरी 5 ओवर्स में ज्यादा रन नहीं बना सके. मुंबई ने पहले 6 ओवर में तेजी से रन बनाए जिसने मैच को एक तरह से खत्म कर दिया था. (भाषा के इनपुट के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: