विज्ञापन

Ashwani Kumar: युवा लेफ्टी पेसर ने पहले ही मैच में केकेआर को किया तहस-नहस, जानें कौन हैं अश्विनी कुमार

Ashwani Kumar made havoc: केकेआर के बल्लेबाजों ने सपने में भी नहीं सोचा हो होगा कि पहला मैच खेल रहा युवा पेसर उनका इतना बुरा हाल कर देगा

Ashwani Kumar: युवा लेफ्टी पेसर ने पहले ही मैच में केकेआर को किया तहस-नहस, जानें कौन हैं अश्विनी कुमार
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: अश्विनी कुमार ने सभी का दिल जीत लिया
नई दिल्ली:

Ashwani made havock: मुंबई के टैलेंट स्कॉउट की जितनी तारीफ की जाए, उतना कम है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की शुरुआत में उसने चाइनमैन विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) को सामने लाकर दुनिया को हैरान कर दिया, तो सोमवार को लेफ्टी पेसर अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) को उनके करियर का पहला मैच खिलाया, तो इस पेसर ने केकेआर (KKR) को दहला कर रख दिया. कहीं से नहीं लगा कि यह जोशीला बॉलर आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहा है. अश्विनी ने कप्तान अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडेय और आतिशी आंद्रे रसेल के रूप में चार विकेट चटकाए. उन्होंने 3 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस प्रदर्शन के बाद ही तमाम फैंस उनके बारे में जानने को बेकरार हो उठे. चलिए आपको जानते हैं कि अश्विनी कुमार (Who is Ashwani Kumar) कौन हैं.

साल 2022 में पंजाब के लिए किया डेब्यू

अपने 24वें साल में चल रहे अश्वनी कुमार घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. और उन्होंने साल 2022 मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) में करियर का आगाज किया, लेकिन उन्होंने चार ही मैच खेले. इन मैचों में उन्होंने 8.50 के इकॉ-रेट से तीन ही विकेट लिए.वह पंजाब के लिए दो फर्स्ट क्लास और चार विजय हजारे ट्रॉफी के भी मैच खेल चुके हैं.

इस टूर्नामेंट से मिली पहचान

लेफ्टी पेसर ने घरेलू शेर-ए-पंजाब टी-20 टूर्नामेंट से सुर्खियां बटोरीं. इसमें वह बीएलवी ब्लास्टर्स के लिए खेले. इसमें उनका मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 4 विकेट रहा था.

यह है अश्विनी की यूएसपी

यह लेफ्टी पेसर स्लॉग ओवर (16 से 20 ओवर) में दमदार गेंदबाजी के लिए घरेलू सर्किट में मशहूर है. हालांकि, यह बात अलग है कि अश्वनी ने शुरुआती ओवरों में ही केकेआर की लंका लगा दी.  पंजाब के घरेलू टी20 टूर्नामेंटों में अश्विनी को तीखी यार्कर और बाउंसरों के लिए जाना जाता है. इसका सबूत भी उन्होंने पहली मैच में दे दिया. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: