
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) लीग में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI)के बीच खेले गए मुकाबले से पहले नियमित कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को कप्तानी इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को सौंपना मैच की बाकी बातों पर भारी रहा. यह खबर आते ही क्रिकेट को नजदीक से फॉलो करने वाले दिग्गज हर्षा भोगले, आकाश चोपड़ा सहित बाकी समीक्षकों ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की. किसी ने इसे किसी नजरिए से देखा, तो किसी ने इसे अलग ही एंगल प्रदान किया, तो हमेशा ही अपने खास अंदाज में पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तंज कसा है!!! वास्तव में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का कप्तानी छोड़ने का मुद्दा यहीं ही खत्म होने नहीं जा रहा. और यह देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों या महीनों में यह मुद्दा किस करवट बैठता है. बहरहाल, आईपीएल की शुरुआत से अब तक इयोन मोर्गन केकेआर के कुल पांचवें कप्तान रहे. सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम है. चलिए हम दिग्गजों की प्रतिक्रिया दिखाएंगे आपको, उससे पहले जान लीजिए कि किस कप्तान ने कितने मैचों में केकेआर की कप्तानी की.
मैच कप्तान
27 सौरव गांगुली
13 ब्रैंडेन मैकलम
108 गौतम गंभीर
37 दिनेश कार्तिक
1 इयोन मोर्गन
यह भी पढ़ें: एबीडि विलियर्स के बैटिंग ऑर्डर को लेकर विराट पर भड़के फैंस, तो कोहली ने दी यह सफाई
कुल मिलाकर दिनेश कार्तिक गौतम के बाद सबसे ज्यादा मैचों में केकेआर की कप्तानी करने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. अब देखने की बात यह होगी कि मोर्गन का सफर कहां तक चलता है, या फिर केकेआर अगले साल नए कप्तान पर दांव लगाता है. चलिए दिग्गजों की प्रतिक्रियाओं पर नजर दौड़ा लीजिए.
आकाश चोपड़ा कह रहे हैं कि आने वाला समय रुचिकर होगा और यह हालात पर निर्भर करेगा
#KKR won 4 out of 7 games under Karthik in #IPL2020 If Morgan replicates DK's performance, #KKR will make it to the playoffs. If not, there'll be a lot of discussion on the decision....interesting times ahead.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 16, 2020
हर्षा भोगले की राय कुछ ऐसी है
Changing captains is all right if it is voluntary or related to form. Ricky Ponting did it as did Gautam Gambhir. I hope both these are voluntary though I will be surprised if it wasn't suggested to them.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 16, 2020
गौतम गंभीर ने कुछ ऐसे तंज कसा है...केकेआर को इशारा काफी है
It takes years to build a legacy but a minute to destroy it.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 16, 2020
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं