
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस का बोरिया-बिस्तर लगभग बंध चुका है. शुक्रवार को मुंबई को अपने ही घर में कोलकाता के हाथों 24 रन से हार का सामना करना पड़ा. वास्तव में मुकाबले में एक समय मुंबई का दबदबा था लेकिन एक बड़ी गलती से हार्दिक ने हाथ में आया मुकाबला गंवा दिया. यह वह समय था, जब केकेआर ने पांच विकेट सिर्फ 55 रन पर गंवा दिए, लेकिन यहां से मुंबई ने रणनीतिक गलती की, जिससे मैच आगे वैसा नहीं बना, जैसे शुरुआती हिस्से में था. और जब मुंबई से गलती हुई, तो पठान इसे हाइलाइट करने से चूके नहीं.
At the commentary I raised this question at the time. Why would you bowl Raman dhir for three overs when kkr is 57/5 ?? Why?
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 3, 2024
पठान ने X पर पोस्ट पर लिखा, "मैंने कमेंट्री के दौारन कहा ता कि जब केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 55 रन था, तो आपने रमन धीर से गेंदबाजी क्यों कराई"
At 57 for 5 MI would be hoping that kkr get less than 150. Run rate is important for them to be still hoping to qualify.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 3, 2024
वैसे इस मैसेज को पोस्ट करने से पहले भी पठान ने एक और पोस्ट किया था. पठान ने लिखा, "57 रन पर पांच विकेट गिराकर मुंबई मैच जीतने की उम्मीद कर रहा हूं. ये उम्मीद कर रहे होंगे कि केकेआर 150 से कम रन बनाए. इनके लिए रन-रेट महत्वपूर्ण है. और वे अभी भी क्वालीफाई करने की उम्मीद कर रहे होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं