विज्ञापन
This Article is From May 04, 2024

MI vs KKR: हार्दिक की बड़ी गलती से मुंबई ने गंवा दिया मैच, पठान ने पोस्ट कर बताया क्या रही बड़ी चूक

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: मुंबई का सफर इंडियन प्रीमियर लीग में लगभग खत्म हो गया है

MI vs KKR: हार्दिक की बड़ी गलती से मुंबई ने गंवा दिया मैच, पठान ने पोस्ट कर बताया क्या रही बड़ी चूक
Irfan Pathan: पठान ने शुक्रवार को मुंबई की हार के लिए हार्दिक की बड़ी गलती की ओर इशारा किया है
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस का बोरिया-बिस्तर लगभग बंध चुका है. शुक्रवार को मुंबई को अपने ही घर में कोलकाता के हाथों 24 रन से हार का सामना करना पड़ा. वास्तव में मुकाबले में एक समय मुंबई का दबदबा था लेकिन एक बड़ी गलती से हार्दिक ने हाथ में आया मुकाबला गंवा दिया. यह वह समय था, जब केकेआर ने पांच विकेट सिर्फ 55 रन पर गंवा दिए, लेकिन यहां से मुंबई ने रणनीतिक गलती की, जिससे मैच आगे वैसा नहीं बना, जैसे शुरुआती हिस्से में था. और जब मुंबई से गलती हुई, तो पठान इसे हाइलाइट करने से चूके नहीं. 

पठान ने X पर पोस्ट पर लिखा, "मैंने कमेंट्री के दौारन कहा ता कि जब केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 55 रन था, तो आपने रमन धीर से गेंदबाजी क्यों कराई"

वैसे इस मैसेज को पोस्ट करने से पहले भी पठान ने एक और पोस्ट किया था. पठान ने लिखा, "57 रन पर पांच विकेट गिराकर मुंबई मैच जीतने की उम्मीद कर रहा हूं. ये उम्मीद कर रहे होंगे कि केकेआर 150 से कम रन बनाए. इनके लिए रन-रेट महत्वपूर्ण है. और वे अभी भी क्वालीफाई करने की उम्मीद कर रहे होंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: