विज्ञापन

MI vs KKR: 'हार्दिक भाई की यह टिप्स काम कर गई', अश्विनी ने किया पहले ही मैच में तूफानी प्रदर्शन के सीक्रेट का खुलासा

Ashwani Kumar: युवा लेफ्टी पेसर पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने, तो दिग्गजों से लेकर करोड़ों फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए

MI vs KKR: 'हार्दिक भाई की यह टिप्स काम कर गई', अश्विनी ने किया पहले ही मैच में तूफानी प्रदर्शन के सीक्रेट का खुलासा
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: एक ही प्रदर्शन ने अश्विनी कुमार को रातों-रात हीरो बना दिया

मुंबई इंडियंस ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर नाइटराइडर्स (MI vs KKR) की 8 विकेट से हवा निकाल दी. कई खिलाड़ियों ने दोनों टीमों की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सुर्खियां बटोर कर ले गए 23 साल के और करियर का पहला ही आईपीएल मैच खेलने वाले लेफ्टी पेसर अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar). अश्विनी चार विकेट लेकर केकेआर की कमर तोड़कर प्लेयर ऑफ द मैच बने, तो आम से लेकर खास के बीच यह गेंदबाज चर्चा का विषय बन गया. जीत के बाद मोहाली के झांजहारी गांव से आने वाले इस पेसर ने पारी के बीच में प्रदर्शन को लेकर बात की. 

यह भी पढ़ें:

Ashwani Kumar: अश्विनी कुमार ने डेब्यू पर ही मचाया धमाल, आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

अश्विनी ने शानदार गेंदबाजी का श्रेय दबाव से निपटने के लिए टीम को देते हुए कहा, 'मैं बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूं. शुरुआत में मैं दबाव महसूस कर रहा था, लेकिन टीम के माहौल ने मुझे ऐसा महसूस नहीं होने दिया.' युवा पेसर ने कहा, 'दबाव महसूस कर रहा था, तो मैंने केवल केला खाया था. इसलिए मैं भूख महसूस नहीं कर रहा था. मैंने कुछ प्लान बनाया था, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों ने मुझे से अपने पहले मैच में लुत्फ उठाने को कहा. साथ ही कहा कि मैं वैसे ही गेंदबाजी करूं, जैसी मैंने प्रैक्टिस मैचों में की. 


अश्विनी ने उन निर्देशों का भी खुलासा किया, जो कप्तान हार्दिक ने उन्हें दिए थे. और यह बहुत ही सही साबित हुए. लेफ्टी पेसर ने कहा, 'हार्दिक भाई ने मुझे शॉर्ट पिच और बल्लेबाज के शरीर की लाइन में बॉलिंग करने के लिए कहा था. और इस बात ने मुझे विकेट लेने में मदद की. मेरे गांव में हर शख्स यह मैच देख रहा था. ये तमाम लोग मेरे डेब्यू मैच का इंतजार कर रहे थे. और ईश्वर की कृपा से आज यह मौका मुझे मिल गया. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: