
मुंबई इंडियंस ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर नाइटराइडर्स (MI vs KKR) की 8 विकेट से हवा निकाल दी. कई खिलाड़ियों ने दोनों टीमों की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सुर्खियां बटोर कर ले गए 23 साल के और करियर का पहला ही आईपीएल मैच खेलने वाले लेफ्टी पेसर अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar). अश्विनी चार विकेट लेकर केकेआर की कमर तोड़कर प्लेयर ऑफ द मैच बने, तो आम से लेकर खास के बीच यह गेंदबाज चर्चा का विषय बन गया. जीत के बाद मोहाली के झांजहारी गांव से आने वाले इस पेसर ने पारी के बीच में प्रदर्शन को लेकर बात की.
यह भी पढ़ें:
Debut straight out of a storybook 📖
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
The perfect first chapter for Ashwani Kumar 👌👌
Updates ▶ https://t.co/iEwchzDRNM#TATAIPL | #MIvKKR | @mipaltan pic.twitter.com/npaynbIViX
अश्विनी ने शानदार गेंदबाजी का श्रेय दबाव से निपटने के लिए टीम को देते हुए कहा, 'मैं बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूं. शुरुआत में मैं दबाव महसूस कर रहा था, लेकिन टीम के माहौल ने मुझे ऐसा महसूस नहीं होने दिया.' युवा पेसर ने कहा, 'दबाव महसूस कर रहा था, तो मैंने केवल केला खाया था. इसलिए मैं भूख महसूस नहीं कर रहा था. मैंने कुछ प्लान बनाया था, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों ने मुझे से अपने पहले मैच में लुत्फ उठाने को कहा. साथ ही कहा कि मैं वैसे ही गेंदबाजी करूं, जैसी मैंने प्रैक्टिस मैचों में की.
अश्विनी ने उन निर्देशों का भी खुलासा किया, जो कप्तान हार्दिक ने उन्हें दिए थे. और यह बहुत ही सही साबित हुए. लेफ्टी पेसर ने कहा, 'हार्दिक भाई ने मुझे शॉर्ट पिच और बल्लेबाज के शरीर की लाइन में बॉलिंग करने के लिए कहा था. और इस बात ने मुझे विकेट लेने में मदद की. मेरे गांव में हर शख्स यह मैच देख रहा था. ये तमाम लोग मेरे डेब्यू मैच का इंतजार कर रहे थे. और ईश्वर की कृपा से आज यह मौका मुझे मिल गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं