
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए अश्विनी कुमार ने डेब्यू किया. अश्विन ने अपने डेब्यू पर धमाल मचा दिया और उन्होंने पहले ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे का विकेट झटका. इस विकेट के साथ ही उन्होंने एक ऐसी रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई, जिसमें एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज हैं. बता दें, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने फ्रेंचाइजी के होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी का फैसला लिया. हार्दिक का यह फैसला सही साबित हुआ और मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता की बल्लेबाजों से जो कठिन सवाल पूछे, केकेआर के बल्लेबाजों के पास उसका कोई जवाब नहीं दिखा.
अश्विनी कुमार ने डेब्यू पर मचाया धमाल
अश्विनी कुमार को मुंबई ने एस राजू की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. 23 वर्षीय अश्विनी ने घरेलू सर्किट में पंजाब के लिए चार टी20 मैच खेले हैं और 8.50 की इकॉनमी रेट से दो विकेट लिए हैं. वह पहले पंजाब किंग्स के साथ एक इंटर्नशिप कार्यक्रम का हिस्सा थे. वह गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए स्विंग करा सकते हैं और उनके पास यॉर्कर भी है.
हार्दिक ने अश्विनी को पावरप्ले में अटैक पर लगाया. अश्विन चौथा ओवर फेंकने आए थे. तब तक कोलकाता के दो विकेट गिर चुके थे. रहाणे और अंगकृष रघुवंशी की कोशिश कोलकाता की पारी को पटरी पर लाने की थी. लेकिन अश्विनी ने आते ही पहली ही गेंद पर विकेट निकाला. अश्विनी ने रहाणे को ललचाया और डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन की राह दिखाई.
इस विकेट के साथ ही अश्विनी आईपीएल इतिहास में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज बने. बता दें, इस लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट का भी नाम है. इसके अलावा अश्विनी आईपीएल में मुंबई के लिए डेब्यू पर पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं. अश्विनी से पहले मुंबई के लिए अली मुर्तज़ा, अल्ज़ारी जोसेफ, डेवाल्ड ब्रेविस ऐसा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बीच सीजन बदल जाएगा इस फ्रेंचाइजी का कप्तान, मंजूरी के लिए BCCI CoE पहुंचा खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी अब नहीं रहे मैच विनर? रिकॉर्ड देख सिर पकड़ लेंगे 'थाला फैंस'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं