विज्ञापन

हार्दिक ने की यही बड़ी गलती, इतिहास रचने से चूक गए अश्विनी कुमार, अब जीवन भर नहीं मिलेगा मौका

Ashwani Kumar creates history: अश्विनी कुमार ने करियर के पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला

हार्दिक ने की यही बड़ी गलती, इतिहास रचने से चूक गए अश्विनी कुमार, अब जीवन भर नहीं मिलेगा मौका
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders:
नई दिल्ली:

Who is Ashwani Kumar: गांव से निकला लड़का, करियर का पहला मैच, चार विकेट और प्लेयर ऑफ द मैच, लेकिन मुंबई इंडियंस के लेफ्टी पेसर अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) को सिर्फ इन चंद शब्दों से ही बयां नहीं किया सकता. लेकिन इस लेफ्टी पेसर डेब्यू मैच में तूफानी प्रदर्शन और POM बनकर अजित अगरकर एंड कंपनी को जरूर बड़ा  मैसेज दे दिया है. अश्विनी कुमार ने कोटे के तीन ओवरों में 24 रन देकर चार विकेट लिए. लेकिन कप्तान हार्दिक की बड़ी गलती से अश्विनी इतिहास रचने से चूक गए. हालांकि, अश्विनी ऐसा प्रदर्शन करने वाले आईपीएल में पहले भारतीय गेंदबाज बने, लेकिन यह 'चौके' की जगह 'पंजा' भी हो सकता था, लेकिन यह सवाल हार्दिक से जरूर पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने ऐसी चूक क्यों की. 

यह भी पढ़ें:

Ashwani Kuamr: 'अश्विनी कुमार, इस नाम को याद कर लें', सोशल मीडिया का दिल लूट लिया लेफ्टी पेसर ने

हार्दिक से हुई यह गलती

मुंबई इंडियंस ने जब अपनी पारी के 13 ओवर फेंके, तो तब तक अश्विनी कुमार कोटे के तीन ओवर फेंक कर चार विकेट चटका चुके थे. फिर यहां से दोनों छोरों पर स्पिनर लगा दिए गए.और जब पारी का 16वां ओवर आया, तो हार्दिक ने गेंद ट्रेंट बोल्ट को थमा दी. इस स्टेज पर बोल्ट और अश्विनी दोनों के ही तीन-तीन ओवर हो चुके थे. अगर हार्दिक इस जगह बोल्ट की जगह अश्विनी को ओवर थमाते, तो कौन जानता है कि वह पांचवां विकेट ले लेते. और टूर्नामेंट के इतिहास में पहले ही मैच में 'पंजा' जड़ने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाते. अब तक करीब 17 साल के इतिहास इतिहास में सिर्फ दो ही गेंदबाज इस स्वप्न सरीखे कारनामे को अंजाम दे सके हैं.

इन 2 के नाम है सबसे यादगार डेब्यू का रिकॉर्ड

जब आईपीएल में डेब्यू में तूफानी प्रदर्शन की बात आती है, तो पहले नंबर पर अल्जारी जोसेफ (6/12) का नाम आता है. तब उन्होंने साल 2019 में मुंबई के लिए खेलते हुए हैदराबाद के होश उड़ाते हुए कारनामे को अंजाम दिया था. और यह रिकॉर्ड आज तक शीर्ष पर है. कब टूटेगा, यह भगवान ही जानता है! दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के  एंड्रयू ट्राई हैं. टाई ने साल 2017 में गुजरात के लिए खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट्स के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे. सोमवार को अश्विनी कुमार के पास यह उपलब्धि हासिल करने और पहला भारतीय बॉलर बनने का मौका था, लेकिन हार्दिक के एक फैसले ने उनसे यह बड़ा और पूरे जीवन में एक बार ही आने वाला मौका छीन लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: