
MI vs GG, WPL 2023: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी करते 162 रन बनाए और गुजरात जायंट्स को 163 रनों का टारगेट दिया. मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Half Century) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
पहले ओवर की चौथी गेंद में हेली मैथ्यूज (0) (Healey Matthews) रन बनाकर आउट हो गई, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजी के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. क्रिज पर हुमायरा (Humaira Kazi) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) बल्लेबाजी कर रही थी और और गुजरात की गेंदबाज साउदरलैंड (Southerland) 19वां ओवर डाल रही थीं. 19वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Half Century) ने बल्ला घुमाया और गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी, लेकिन बाउंड्री छोड़ पर खड़ी फिल्डर हरलीन देओल (Harleen Deol Throw) ने बाउंड्री से सीधा विकेट पर थ्रो लगाया.
BULLSEYE 🎯
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 14, 2023
A sensational direct-hit from @imharleenDeol 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/Hr0F1X3aj4#TATAWPL | #MIvGG pic.twitter.com/hkOMKGzo0T
कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरे रन के लिए भागी और हुमायरा नॉन स्ट्राइक पर नहीं पहुंच पाई और हुमायरा रन आउट हो गई. हरमनप्रीत ने गार्डनर पर लगातार दो चौकों के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर हरलीन देओल (Harleen Deol Catch) ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका.
— Mufaddal John Singh Vohra (@mufasinghjohn) March 14, 2023
गुजरात की बल्लेबाज़ी के दौरान हरलीन देओल ने 23 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली और तीन चौके लगाए
SPECIAL STORIES:
IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया को झटका, रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी अपडेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं