विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2020

MI vs DC, Qualifier 1: श्रेयस की 'सुपर चाल' ने रोहित को नहीं खोलने दिया खाता, सोशल मीडिया पर मजेदार Memes

Mumbai vs Delhi, Qualifier 1: रोहित शर्मा की चोट के बाद वापसी मुंबई इंडिंयस के लिए सुखद नहीं रही है. वह पिछले दोनों मैचों में ही अपने जोन से बाहर दिखायी पड़े. और क्वालीफाइयर में भी ऐसा ही देखने को मिला, जब वह जमने से पहले ही हत्थे से उखड़ गए.

MI vs DC, Qualifier 1: श्रेयस की 'सुपर चाल' ने रोहित को नहीं खोलने दिया खाता, सोशल मीडिया पर मजेदार Memes
Mumbai vs Delhi, Qualifier 1: रोहित शर्मा जरूरत पर नाकाम रहे
नई दिल्ली:

Mumbai vs Delhi, Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के पहले क्वलीफायर मुकाबले (Qualifiers1) में इंडिंयस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट से वापसी के बाद अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे थे और उनसे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. यह उम्मीद तब और ज्यादा बढ़ गयी, जब पहले ही ओवर में क्विंटन डि कॉक ने धुनायी करते हुए यह संदेश दिया कि यह पिच रनों से भरपूर है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऐसी चाल चली कि कि रोहित शर्मा अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. 

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा हुए 'गोल्डन डक' पर आउट, IPL में बना डाला ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड

वास्तव में दिल्ली मैनेजमेंट पिछले मुकाबले से ही साहसी फैसले ले रहा है. दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड की इस पिच पर ऐसा नहीं था कि गेंद रुक कर आ रही थी, लेकिन इसके बावजूद दूसरे ओवर में अय्यर ने तेज गेंद गेंदबाज को गेंद सौंपने के बजाय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को थमा दी, जो सुपर चाल में तब्दील हो गई और वापसी के बाद खुद को जमाने की कोशिश में रोहित शर्मा जमने से पहले ही हत्थे से उखड़ गए. पड़ने के बाद तेज निकली गेंद रोहित शर्मा को पैड से ऐसी टकरायी कि उनका एलबीडब्ल्यू के खिलाफ डीआरएस लेने की भी हिम्मत नहीं हुई. बहरहाल, रोहित शर्मा आउट हुए, तो ट्रोलर्स की कलाकारी सोशल मीडिया पर शुरू हो गयी और मीम्स की बाढ़ आ गयी. देखिए कैसे एक से बढ़कर एक मीम्स बने हैं.

वास्तव में जिन्होंने फैंटेसी 11 में रोहित को कप्तान चुना होगा, तो उनका हाल कुछ ऐसा होगा

वैसे रोहित के जीरो पर आउट होने के बाद पत्नी रितिका का चेहरा कमोबेश इन चाहने वालों जैसा ही था

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: