
Mumbai vs Delhi, Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के पहले क्वलीफायर मुकाबले (Qualifiers1) में इंडिंयस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट से वापसी के बाद अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे थे और उनसे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. यह उम्मीद तब और ज्यादा बढ़ गयी, जब पहले ही ओवर में क्विंटन डि कॉक ने धुनायी करते हुए यह संदेश दिया कि यह पिच रनों से भरपूर है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऐसी चाल चली कि कि रोहित शर्मा अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा हुए 'गोल्डन डक' पर आउट, IPL में बना डाला ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड
वास्तव में दिल्ली मैनेजमेंट पिछले मुकाबले से ही साहसी फैसले ले रहा है. दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड की इस पिच पर ऐसा नहीं था कि गेंद रुक कर आ रही थी, लेकिन इसके बावजूद दूसरे ओवर में अय्यर ने तेज गेंद गेंदबाज को गेंद सौंपने के बजाय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को थमा दी, जो सुपर चाल में तब्दील हो गई और वापसी के बाद खुद को जमाने की कोशिश में रोहित शर्मा जमने से पहले ही हत्थे से उखड़ गए. पड़ने के बाद तेज निकली गेंद रोहित शर्मा को पैड से ऐसी टकरायी कि उनका एलबीडब्ल्यू के खिलाफ डीआरएस लेने की भी हिम्मत नहीं हुई. बहरहाल, रोहित शर्मा आउट हुए, तो ट्रोलर्स की कलाकारी सोशल मीडिया पर शुरू हो गयी और मीम्स की बाढ़ आ गयी. देखिए कैसे एक से बढ़कर एक मीम्स बने हैं.
No one
— Mannat (@thandrakhleyar) November 5, 2020
Rohit Sharma after 5 minutes of coming to bat-
#MIvsDC pic.twitter.com/eMok1kAUcl
वास्तव में जिन्होंने फैंटेसी 11 में रोहित को कप्तान चुना होगा, तो उनका हाल कुछ ऐसा होगा
#MIvsDC
— Kittu(inactive till 8 nov) (@jhampakjhum) November 5, 2020
People who made Rohit sharma captain in their Fantasy team RN : pic.twitter.com/oLZ06zd2E4
वैसे रोहित के जीरो पर आउट होने के बाद पत्नी रितिका का चेहरा कमोबेश इन चाहने वालों जैसा ही था
#MI fangirls after Rohit' wicket: #MIvsDC #DelhiCapitals pic.twitter.com/OAq7wzW3oj
— Rohit (@Rohitstrk) November 5, 2020
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं