
Mumbai vs Delhi, Qualifier 1: मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के पहले क्वालीफायर (Qualifier 1) में गुरुवार को यहां पांच विकेट पर 200 रन बनाये. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 51, इशान किशन (Ishan Kishan) ने नाबाद 55 और हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने नाबाद 37 रन बनाये. दिल्ली (Delhi Capitals) की तरफ से आर अश्विन (Ashwin) ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये. दिल्ली के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना कोई रन बनाए आउट हुए. आईपीएल में रोहित अबतक कुल 13 बार डक (0) पर आउट हुए हैं. वहीं. ईशान ने अपनी 55 रन की यादगार पारी में 30 गेंद का सामना किया और 4 चौके के अलावा 3 छक्के जमाने में सफल रहे.
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में ईशान सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ईशान ने 29 छक्के इस सीजन में लगाए हैं. वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नाम अब तक 25 छक्के दर्ज हैं. ईशान ने अपने आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर पूरा किया. मुंबई के इस बल्लेबाज को गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस गेंद फेंकी जिसपर ईशान ने डीप एकस्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का जमाया. ईशान के इस शॉट को देखकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी चौंक गए और कुर्सी से उछल पड़े.
That smile on rohit sharma face after Ishan Kishan last ball six
— gautam gada (@gatsbyweed) November 5, 2020
Jasprit bumrah and Trent Boult
Already mumbai Indians in final
Bad start by delhi capitals
Boom boom
Mumbai Indians vs delhi capitals
Mi vs dc
Retweet#MI #MIvDC #DCvsMI pic.twitter.com/ByotvnIEaL
डैथ ओवरों में धमाल मचाने वाले हार्दिक पंड्या ने 14 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाये जिससे मुंबई ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन जुटाये. हले दस ओवरों में अगर सूर्यकुमार ने पारी संवारी तो अंतिम 10 ओवर में यह जिम्मा किशन ने बखूबी संभाला.
MI vs DC, Qualifier 1: रोहित शर्मा हुए 'गोल्डन डक' पर आउट, IPL में बना डाला ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड
इन दोनों ने नियमित अंतराल में विकेट गिरने के बावजूद एक छोर संभाले रखा. किशन और हार्दिक ने अंत में 23 गेंदों पर 60 रन की साझेदारी की जो अंतर पैदा कर सकती है. दिल्ली के दो प्रमुख गेंदबाजों कैगिसो रबाडा (42 रन) और एनरिक नोर्जे (50 रन देकर एक विकेट) ने आठ ओवर में 92 रन लुटाये. (इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं