विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2020

MI vs DC, Qualifier 1: दिल्ली के टॉप ऑर्डर के पस्त होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Delhi Daredevils

Mumbai vs Delhi, Qualifier 1: पहले क्वालीफार्य मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के टॉप बल्लेबाजों का प्रदर्शन चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं रहा. हाल इतना बुरा रहा कि फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम को जमकर खरी-खोटी सुनायी

MI vs DC, Qualifier 1: दिल्ली के टॉप ऑर्डर के पस्त होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Delhi Daredevils
Mumbai vs Delhi, Qualifier 1: शिखर धवन एक बेहतरीन गेंद पर आउट हुए
नई दिल्ली:

Mumbai vs Delhi, Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में  वीरवार को पहले क्वालीयफायर (Qualifire1) मुकाबले (रिपोर्ट) में वह देखने को मिला, जब अभी तक टूर्नामेंट में नहीं ही देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की पारी अच्छी तरह शुरू भी नहीं हुई थी कि मुंबई के गेंदबाजों ने उसके बल्लेबाजों सहित तमाम चाहने वालों के तोते उड़ा दिए!! टॉप तीन बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पिछले मैच के हीरो अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) खाता भी नहीं खोल सके. तब देखते ही देखते दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर शून्य हो गया, पता नहीं चला और यह दिल्ली कैपिटल्स के चाहने वालों के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं रहा. इस सदम का असर सोशल मीडिया पर ऐसा पड़ा कि इस टीम का पुराना नाम डेयर डेविल्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इस टीम को लेकर अलग-अलग आलोचनात्मक मीम्स (Memes) देखने को मिले. और इसमें डेयर डेविल्स (Delhi Daredevils) छाया रहा. आप देखिए कि फैंस गुस्से में कैपिटल्स को पुरानी दिल्ली डेयर डेविल्स (Delhi Daredevils) क्यों कह रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: