
IPL 2020 Qualifier 1 : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए. 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए. दिल्ली कैपिटल्स के शुरूआती 3 विकेट केवल 0 रन पर गिरे थे. शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और रहाणे ने आजके अहम मैच में बिना कोई रन बनाए पवेलियन की राह पकड़ ली. दिल्ली के दिग्गज ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देखकर सोशल मीडिया पर कैपिटल्स की टीम का मजाक बन गया है. फैन्स सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स को लेकर मीम्स और जोक्स बना रहे हैं. ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को अलावा रिषभ पंत भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और केवल 3 रन बनाकर आउट हुए, जिससे दिल्ली के फैन्स और भी खफा हो गए हैं, लोग लगातार सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर कैपिटल्स की टीम का मजाक बना रहे हैं. क्रिकेट फैन्स के द्वारा बनाए गए मीम्स काफी वायरल भी हो रहे हैं.
Delhi Daredevils are back #DelhiCapitals #IPL2020 #DCvsMI #MIvDC pic.twitter.com/2Uem76h0A5
— SaurabhV (@100rab_v) November 5, 2020
one batsman of DC goes for duck
— Harshhh #KKR (@harshady_KKR) November 5, 2020
.
.
le other batsmen be like : #IPL2020 #DCvMI Delhi Daredevils #MIvsDC pic.twitter.com/MKxD4p8JsX
Delhi Capitals Back To
— Memes waLa BanDa () (@realjaiswag) November 5, 2020
Delhi Daredevils ????#Delhidaredevils #MIvsDC pic.twitter.com/pbSyRFBJcy
Delhi daredevils is back #delhidaredevils #dcvsmi pic.twitter.com/OUxRq3HubD
— Sahil mehta (@mehtasahil14) November 5, 2020
With Mumbai, Its Delhi Daredevils.
— wazzzaaaaaa (@pokharel_saurab) November 5, 2020
With others, Its title contender Delhi capitals.
इससे पहले मुंबई इंडियन्स (MI) ने सूर्यकुमार यादव (51) और इशान किशन (55) के अर्धशतकों की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के पहले क्वालीफायर में गुरुवार को यहां पांच विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर बनाया. डैथ ओवरों में धमाल मचाने वाले हार्दिक पंड्या ने 14 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाये जिससे मुंबई ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन जुटाये.
पहले दस ओवरों में अगर सूर्यकुमार ने पारी संवारी तो अंतिम 10 ओवर में यह जिम्मा किशन ने बखूबी संभाला. इन दोनों ने नियमित अंतराल में विकेट गिरने के बावजूद एक छोर संभाले रखा. किशन और हार्दिक ने अंत में 23 गेंदों पर 60 रन की साझेदारी की जो अंतर पैदा कर सकती है. दिल्ली के दो प्रमुख गेंदबाजों कैगिसो रबाडा (42 रन) और एनरिक नोर्जे (50 रन देकर एक विकेट) ने आठ ओवर में 92 रन लुटाये. (इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं