क्रिकेटर्स को मेंटल टेंशन: Virat Kohli बोले, '2014 के इंग्लैंड दौरे पर मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं'

क्रिकेटर्स को मेंटल टेंशन: Virat Kohli बोले,  '2014 के इंग्लैंड दौरे पर मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं'

Virat Kohli को 2014 के इंग्लैंड दौरे में बल्ले से लगातार नाकामी का सामना करना पड़ा था

खास बातें

  • मैक्सवेल ने मेंटल हेल्थ समस्या के कारण क्रिकेट से लिया है ब्रेक
  • कोहली बोले-इस बात को स्वीकार कर मैक्सवेल ने अच्छा काम किया
  • मैं भी कैरियर में ऐसे मोड़ से गुजरा हूं जब लगा दुनिया खत्म हो गई
इंदौर:

India vs Bangladesh:टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य के मसलों को स्वीकार करने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अच्छा काम किया है चूंकि अपने कैरियर में वह भी इस दौर से गुजर चुके हैं जब उन्हें लगने लगा था कि सब कुछ खत्म हो चुका है. स्टार बल्लेबाज मैक्सवेल ने अज्ञात परेशानियों का हवाला देकर 'ब्रेक' ले लिया था जिसके बाद युवा बल्लेबाज निक मेडिनसन ने भी यही किया.  इंग्लैंड में स्टीव हार्मिंसन, मार्कस ट्रेस्कोथिक और जेरेमी फोवलर भी डिप्रेशन का सामना कर चुके हैं. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व कहा,‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए टीम में शामिल हर खिलाड़ी को अपनी बात रखने का कौशल आना चाहिए. मुझे लगता है कि ग्लेन ने शानदार काम किया है.'

IND vs BAN: विराट कोहली ने डे-नाइट टेस्ट को इस लिहाज से बताया चुनौतीपूर्ण..

विराट (Virat Kohli) ने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर अपने खराब फॉर्म को याद करते हुए कहा,‘मैं भी अपने कैरियर में ऐसे मोड़ से गुजरा हूं कि मुझे लगा कि दुनिया खत्म हो गई. मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं और सबसे क्या कहूं. कैसे बात करूं .' भारतीय कप्तान ने कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो आपका (पत्रकारों का)य ह काम है और हमारा भी एक काम है. हर कोई अपने काम पर फोकस करता है. यह पता करना मुश्किल है कि दूसरे व्यक्ति के दिमाग में क्या चल रहा है.'


मैक्सवेल के खिलाफ आईपीएल में काफी खेल चुके कोहली ने कहा ,‘उसने (मैक्सवेल ने) दुनियाभर के क्रिकेटरों के सामने मिसाल पेश की है. यदि आप मानसिक तौर पर सही स्थिति में नहीं है तो कई बार ऐसा मौका आ जाता है कि आपको समय की जरूरत पड़ती है.' अपने 11 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में कोहली 2014 में उस दौर का सामना कर चुके हैं जब वह एक अर्धशतक भी नहीं बना सके थे और उनकी काफी आलोचना हुई थी. उन्होंने कहा,‘मैं उस समय कह नहीं सका कि मानसिक तौर पर अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं और खेल से दूर जाने की जरूरत है. आपको पता नहीं होता कि उसे किस रूप में लिया जाएगा.' उन्होंने कहा,‘मुझे लगता है कि इन चीजों का सम्मान किया जाना चाहिए और इसे नकारात्मक नहीं लिया जाना चाहिए. यह जीवन में किसी समय विशेष पर घट रही घटनाओं का सामना करने की क्षमता नहीं होने की बात है. इसे सकारात्मक लिया जाना चाहिए.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)