
ENG vs PAK T20 World Cup Final: रविवार को आज मेलबर्न में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. फाइनल मुकाबले से पहले फैन्स के लिए बुरी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 नवंबर को मेलबर्न में बारिश की संभावनाएं हैं. ऐसे में यदि मैच बारिश की वजह से धुला तो दूसरे दिन मैच को 'रिजर्व डे' पर पूरा किया जाएगा. वहीं, रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाया तो फिर दोनों टीम को टी-20 वर्ल्ड कप का विजेता करार दे दिया जाएगा. accuweather के रिपोर्ट के अनुसार आज 52 फीसदी बारिश होने के अनुमान जताया गया है.
बारिश के कारण आज रद्द हो सकता है मैच, अगर ऐसा हुआ तो संयुक्त विजेता बनेगी दोनों टीमों
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में बारिश होने की संभावनाएं व्यक्त की गई है. यदि आज बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो फिर अगले दिन मैच को कराया जाएगा. अगले दिन यानि रिजर्व डे के दिन मैच भारत के समय के अनुसार साढ़े 9 बजे से शुरू होगा. रिजर्व डे के दिन मैच वहीं से शुरू होगा जहां पहले दिन मैच रुका था. वहीं से आगे का मुकाबला शुरू किया जाएगा. अगर दोनों दिन बारिश ने खेल बिगाड़ा तो इंग्लैंड और पाकिस्तान संयुक्त विजेता बनेगी.
आईसीसी ने बारिश के खतरे को देखते हुए बदला नियम
मेलबर्न में बारिश के खतरे को देखते हुए आईसीसी ने प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किए हैं. इस नियम के तहत रविवार को मैच का समय 1:30 घंटे आगे बढ़ा दिया गया हैं. यानि अब जब मैच ऑस्ट्रेलिया के समय के मुताबिक रात को 10:30 बजे तक खत्म होना था लेकिन अब इसे अंपायर और मैच रेफरी द्वारा रात को 12 बजे तक कराया जा सकता है. अगर बारिश की वजह से बढ़े हुए समय के बाद भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे के दिन मैच को पूरा कराया जाएगा. वहीं, रिजर्व डे के दि भी मैच को पूरा करने के समय को बढ़ाया गया है. अब रिजर्व डे के दिन मैच को खत्म करने के लिए 2 घंटे एक्स्ट्रा मिलेंगे.
पाकिस्तान और इंग्लैंड एक-एक बार जीत चुकी है खिताब
पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG T20 World Cup) की टीम एक-एक बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. 2009 में पाकिस्तान ने खिताब जीता था तो वहीं 2010 में इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है. ऐसे में दोनों टीम आज हर हाल में खिताब जीतकर दूसरी बार टी-20 का चैंपियन बनना चाहेगी.
दोनों टीम इस प्रकार है
इंग्लैंड:
जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, मोईन अली, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, सैम कुरेन, मार्क वुड, टाइमल मिल्स
पाकिस्तान:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शादाब अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा
T20 World Cup Final: इंग्लैंड-पाकिस्तान फाइनल मैच बारिश से धुला तो कौन सी टीम बनेगी विजेता ?
इन 5 सबसे बड़ी वजहों ने टीम इंडिया को किया T20 World Cup से बाहर
सचिन तेंदुलकर बोले : "इस हार से टीम इंडिया को मत करें जज"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं