
Suraj Randiv MS Dhoni Team Player: क्रिकेटर की किस्मत कैसी पटलटी है इसका उदाहरण श्रीलंका के क्रिकेटर सूरज रणदीव हैं. सूरज रणदीव आईपीएल (IPL) में सीएसके (CSK) की टीम का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल खेल चुके सूरज रणदीव अब ऑस्ट्रेलिया में हैं और गुजर बसर करने के लिए बस चलाते हैं. बता दें कि सूरज जहां आईपीएल में धोनी की टीम का हिस्सा रहे हैं तो वहीं यह खिलाड़ी 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम का भी हिस्सा रहे हैं.
श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट मैच, 31 वनडे और 7 टी20 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को क्रिकेट से ज्यादा पहचान नहीं मिली, यह कारण रहा कि सूरज रणदीव ने अपना करियर बदलने का फैसला किया. साल 2020 एक ऐसा मौका भी आया था जब रणदीव को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नेट बॉलर के तौर पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए गेंदबाज़ी करने का आमंत्रण दिया था.
6yrs ago on this day,Hewa Kaluhalamullage Suraj Randiv Kaluhalamulla did this,was hit fr a 6,but I remained 99notout pic.twitter.com/iwhOFdtQNL
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 16, 2016
इनकी गेंदबाज़ी का एक किस्सा और भी है जिसे विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट भी किया था, भारत और श्रीलंका के बिच खेले गए घरेलू मुकाबले में जब सहवाग 99 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और 38 वर्षीय स्पिन गेंदबाज़ ने जान बुझ कर नो बॉल डाला था
--- ये भी पढ़ें ---
* ODI WC 2023: चेन्नई और बेंगलुरु में क्यों नहीं खेलना चाहता है पाकिस्तान, सता रहा है ये बड़ा डर
* Rohit Sharma के बाद कौन बनेगा कप्तान?, दिलीप वेंगसरकर हुए BCCI और IPL पर आगबबूला, जमकर लगाई फटकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं